सांसद स्पर्धा कुश्ती प्रतियोगिता के टॉपर आफताब आलम का सम्मान

मुजफ्फरनगर के सहारा जूनियर हाई स्कूल तावली में अल असारा तहरीक तालीम के जेरे अहतमाम चौधरी बहवाल बख्श तालीमी इनामी प्रतियोगिता सम्मान समारोह-2021 का आयोजन किया गया है। जिसमें शिक्षा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को इनाम दिए गए हैं।
इस अवसर पर सांसद स्पर्धा कुश्ती प्रतियोगिता में जिला टॉपर रहे पहलवान आफताब आलम निवासी तावली को भी सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर
ऑल इंडिया मुस्लिम जाट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. यूसुफ चौधरी ने कहा है कि समाज में कुछ शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थाएं विवादित और कमजोर स्थिति में चल रहे हैं। जिनका सुलझाव व विकास के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक समिति का गठन किए जाने का प्रस्ताव रखा गया है जिसका जल्दी ही गठन किया जाएगा। UDO कोर्डिनेटर तहसीन अली असारवी ने कहा कि समाज को सुधारने के लिए बेटियों की एजुकेशन जरूरी है। ऐसे में महिला शिक्षा पर खास ध्यान दिया जाए।
अध्यक्षता करते हुए मौलाना मुमशाद बिलासपुर ने कहा है कि देश और समाज हित के लिए ऐसे होनहार नौजवानों का हौसला अफजाई होता रहना चाहिए।
मौलाना हबीबुर्रहमान मास्टर कुतुबुद्दीन तावली, डॉ आशिम चौधरी, मास्टर इरफान, मास्टर हाकिम अली असारा,UDO कॉर्डिनेटर तहसीन अली असारवी, अलाहरिस टाइम्स के चीफ एडिटर कलीम त्यागी, मोहम्मद इशाक, मास्टर उस्मान, कारी खालिद शोरम आदि सम्मान समारोह में शामिल रहे हैं।