अपना मुज़फ्फरनगर
72 घंटे में दूसरी लोमहर्षक वारदात: 10 साल बाद मायके से लौटी विवाहिता को पति ने गर्दन काटकर मार डाला

गौरव पंवार
मुजफ्फरनगर में 72 घंटे के भीतर दूसरी लोमहर्षक वारदात हुई। शाहडब्बर में महिला की गर्दन काटकर हुई हत्या के बाद बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के ही गांव बिटावदा में नशेड़ी पति द्वारा फावड़े से काट कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई है।
मृतका के पुत्र का कहना है कि उसका पिता विपिन सनकी किस्म का है और आए दिन उनकी मां के साथ मारपीट करता रहता था। पुलिस के अनुसार मृतका रमा काफी दिन से अपने मायके में थी, मनमुटाव के चलते वह 10 साल से अपने मायके में रह रही थी। विपिन उसे लेकर आया था।
घटना के समय घर पर रामा और उसका पति विपिन अकेले ही थे। वह दोनों पुत्र घर से बाहर गए हुए थे। जब एक पुत्र वापस आया, तो मां की लहूलुहान लाश पड़ी थी। उसके पिता दीवार फांदकर फरार हो गए। सीओ बुढाना ने बताया कि विपिन नशे का आदी था उसने अपनी पत्नी रमा की फावड़े से गर्दन काटकर हत्या की है। उसकी तलाश में पुलिस की एक टीम लगा दी गई है जल्दी ही गिरफ्तारी की जाएगी। बुढाना क्षेत्र में 72 घंटे के भीतरपति द्वारा पत्नी की हत्या किए जाने का यह दूसरा मामला है। 3 दिसंबर को शाहडब्बर गांव में टाइल्स फैक्ट्री के मजदूर ने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी थी। जिसमे आरोपी को जेल भेज दिया गया था। इस मामले में फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।