हादसा: माँ-बेटा व बेटी की साँसों की डोर टूटी, चालक की हालत हुई गंभीर
मुजफ्फरनगर में रविवार को हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई। जबकि बाइक चालक की हालत गंभीर है। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
रविवार को जानसठ निवासी शोयब पुत्र उम्मीद अपनी बाइक पर 35 वर्षीय अफसाना पत्नी रियाजुद्दीन निवासी मवाना जिला मेरठ और उसकी 12 वर्षीय बेटी अश्मी और नौ वर्षीय बेटा अहज के साथ चला था। जैसे ही बाइक नाले की पटरी पार कर निराना के सामने मुख्य सड़क पर पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार होकर जा रहीं अफसाना और उसकी बेटी अश्मी और बेटा अहज समेत चालक शोएब पुत्र उम्मीद भी गंभीर रूप से घायल हो गए।अफसाना, अश्मी व अहज की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। जिला अस्पताल में शोएब का उपचार चल रहा है। आरोपी ट्रक चालक इस्तेखार पुत्र निसार को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी ट्रक चालक टाउनहाल बिजनौर का रहने वाला है।आरोपी चालक ने ब्रेक फैल होने की बात कही है।