गृह जनपद पहुंचे हकीम अजमली का हुआ जोरदार स्वागत, अल्पसंख्यक हित में बड़े फैसले लिए है केजरीवाल ने
अल्पसंख्यक आयोग में मिली थी तैनाती, मूल रूप से मुजफ्फरनगर के निवासी है हकीम

मुजफ्फरनगर।दिल्ली के राज्य अल्पसंख्यक आयोग की एडवाइजरी कमेटी में सदस्य नामित होने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद पहुंचे शाहपुर क्षेत्र में सांझक के मूल निवासी हकीम अताउर्रहमान अजमली का जोरदार स्वागत किया गया।
मुल्क की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुडे हकीम अताउर्रहमान अजमली ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अल्पसंख्यक हित मे कई बड़े फैसले लेकर समाज का उत्थान किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान ने उन पर विश्वास जताते हुए जो जिम्मेदारी सौंपी थी उस पर खरा उतरा जाएगा। आयोग की मुस्लिम एडवाईजरी कमैटी दिल्ली प्रदेश में मुस्लिम समाज के हितो को लेकर अपना काम करती है। यह कमैटी दिल्ली राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक आयोग के आधीन काम करते हुए समाज के लिए नई कार्ययोजनाओं को बनाती है।
इससे पूर्व मुजफ्फरनगर आगमन पर शहीद चौक स्थित अलनूर रेस्टोरेंट में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उर्दू डेवलोपमेन्ट ऑर्गेनाइजेशन के कॉर्डिनेटर तहसीन अली ने कहा कि अताउर्रहमान अजमली उ0प्र0 व दिल्ली की सामाजिक हस्ती हैं और वे अनेक सामजिक संस्थाओ के माध्यम से जरूरतमंदो की सेवा भी करते आए है।उनकी संस्था के माध्यम से जरूरतमंद बच्चो के लिए उनके पैतृक गांव सांझक में पब्लिक स्कूल चल रहा हैं, जहां नाममात्र के खर्च पर जरूरतमंद बच्चो को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान की जाती हैं।यहां जनता लाइब्रेरी भी स्थापित है जहां उर्दू की किताबें आम लोगो को पढ़ने के लिए दी जाती है। यहाँ संस्था के सचिव शमीम कस्सार व कोषाध्यक्ष बदर खान ने कहा कि हकीम अजमली की नियुक्ति से मुजफ्फरनगर का नाम रोशन हुआ है। उम्मीद है कि वे दिल्ली सरकार के आधीन चलने वाले आयोग के जरिये समाज हित के कार्यो को अंजाम देगे। यहां सीनियर जर्नलिस्ट गुलफ़ाम अहमद, जिलाध्यक्ष कलीम त्यागी,हाफिज नईम बुडिना खुर्द, नोशाद त्यागी सुजड़ू, तहसीन अली आदि मौजूद रहे।