एजुकेशन

SD कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज में MBA students का “ओरिएंटेशन” कार्यक्रम का आयोजन

मुजफ्फरनगर के SD कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज मे एमबीए के छात्र/छात्राओं का ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत नवागंतुक छात्र/छात्राओं कों एम0बी0ए0 कोर्स की महत्ता से अवगत कराया गया। नये शिक्षण सत्र का शुभारम्भ कॉलेज प्राचार्य डा.आलोक कुमार गुप्ता व प्राचार्य डा. संदीप मित्तल द्वारा मां सरस्वती के समक्ष पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डा० आलोक कुमार गुप्ता जी ने नवप्रवेशित छात्र/छात्राओं को शिक्षण का महत्व बताते हुए अपने संदेश में कहा कि एम0बी0ए0 के छात्र/छात्राओं को बहुत सारी बातें सीखनी होती है, अपना अनुभव शेयर करते हुए उन्होने कहा कि सबसे पहले अपने प्रोफाइल व व्यक्तित्व का ज्ञान होना आवश्यक है। छात्र/छात्राये अपनी लगन-मेहनत, इच्छाशक्ति और अध्ययन से न केवल अपने सपनो को साकार कर सकते है बल्कि दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच सकते है। नवप्रवेशित छात्र/छात्राओं को नए शैक्षिक सत्र के दौरान आयोजित होने वाले प्लेसमेंट, साक्षात्कार, पीडीपी क्लास, गेस्ट लेक्चर, कार्यशाला, सेमिनार, इंडिस्ट्रियल विजिट आदि के बारे में जानकारी दी। विशिष्ट गतिविधियों तथा गुणवत्तापरक शिक्षा के चलते ही एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज युवा पीढ़ी के बीच लोकप्रिय है। इसी के साथ उन्होने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये विभाग के सभी शिक्षकगणों का आभार व्यक्त किया। .
प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल ने अपनी प्रस्तुती देते हुए बताया कि भविष्य का निर्धारक विद्यार्थी ही होता है। जिन महान हस्तियों का विद्यार्थी जीवन कांटो भरा रहा है उन्होनें अपनी कड़ी मेहनत से हर बाधा को पार किया तथा सफलता के कीर्तिमान स्थापित किए, इसलिए हम उन्हें याद करते है। एम0बी0ए0 में प्रवेश लेते ही बहुत सारे विकल्प खुल जाते है। एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज लगातार शिक्षण पद्वति के अपडेशन व अनुशासन की पक्षधर है लिहाजा हर छात्र/छात्रा का दायित्व और कर्तव्य है कि वह नियमित कक्षाओं में आए तथा पूरी लगन से शिक्षा ग्रहण करें।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमति रितु मित्तल ने किया। इसी क्रम में आगे कार्यक्रम संयोजन डा० विभूति शर्मा ने किया व उन्होने सर्वप्रथम सभी विभागो व संस्थाओं से छात्र/छात्राओं को अवगत कराया व एमबी0ए0 के समस्त शिक्षगणो व स्टॉफ से परिचित कराया। इसी क्रम मे पारूल कुमार ने कार्यक्रम के मध्य में प्रथम व अन्तिम वर्ष के छात्र/छात्राओं से मैनेजमेंट से सम्बन्धित क्विंज का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगितायें करायी गयी तथा विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार भी दिये गये। इसी क्रम में देवेश गुप्ता ने एम0बी0ए0 नवप्रवेशित छात्र/छात्राओं से परिचय लिया गया, जिसमें छात्र/छात्राओं ने अपने परिचय के साथ अपनी गुणवत्ता को भी प्रस्तुत किया।
इसी क्रम में हिमांशु गोयल ने एम0बी0ए0 के सभी छात्र/छात्राओं को पाठ्यक्रम के बारे मे पूर्ण जानकारी दी गयी, जिसमे मुख्य विषयों पर चर्चा भी की गयी तथा आगामी आने वाली प्रयोगात्मक व आंतरिक तथा बाहरी परिक्षाओं की सूचना से अवगत कराते हुये उनको मानसिक रूप से तैयार किया गया। कार्यक्रम के अन्त मे सभी छात्र/छात्राओं के लिये रिफ्रेशमेंट का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुज काकरान, पारूल कुमार, हिमांशु गोयल, देवेश गुप्ता, जितेन्द्र कुमार, अजय कुमार, पूर्वी संगल, दीपक गर्ग, संदीप गर्ग, रश्मि कौशिक, अनुराग सैनी, अन्जना शर्मा, रवि भार्गव शिक्षकगण व स्टॉफ तथा सभी छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें।

 

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button