अपना मुज़फ्फरनगर

शुक्रताल में आबादी के बीच बनी दलदल में बेसहारा गोवंश की तड़प कर मौत, साधु सन्तो में रोष

 

  • शुक्रताल में आबादी के बीच बनी दलदल में बेसहारा गोवंश की तड़प कर मौत, साधु सन्तो में रोष

(काज़ी अमजद अली)

मुज़फ्फरनगर :विकास के नाम पर बड़े खर्च के दावों के बाद भी तीर्थ स्थल शुकतीर्थ में समस्याओं से नागरिकों का नाता टूटने का नाम नही ले रहा है।नागरिकों से लेकर बेसहारा पशु भी प्रशासन की अनदेखी की मार झेल रहे हैं तीर्थ नगरी की प्रसिद्ध शिवधाम कॉलोनी निवासी प्रशासन की लापरवाही की मार झेल रहे हैं आबादी के बीच जलभराव के कारण बने दलदल व गन्दगी का बोलबाला है इसी दलदल में धंस कर गाय ने उस समय तड़प कर दम तोड़ दिया जब वह दलदल के बीच जाकर फँस गयी।घटना को लेकर रोष व्याप्त हो गया नागरिकों के अनुसार बार-बार शिकायत के बावजूद समस्या का कोई समाधान ना होने के कारण छात्रों व ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर प्रशासन से दलदल की समस्या से निजात दिलाने व बेसहारा गोवंश को आश्रय देने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री से की है।
प्राचीन तीर्थस्थल शुकतीर्थ स्थित शिव धाम कॉलोनी में फैली दलदल में फंस कर गाय की मौत को लेकर मंगलवार को छात्रों व नागरिकों ने रोष प्रकट किया आचार्य ध्रुवदत्त शुक्ला, सुमित पांडे, अनुज तिवारी, आकाश भारद्वाज, अरुण शर्मा, शशांक मिश्रा, निखिल अवस्थी, सुधांशु, कार्तिक शर्मा, दीपक तिवारी, हिमांशु शर्मा, शकुंतला तथा डॉ. अंकित ने बताया कि आबादी की जल निकासी का प्रबंध न होने के कारण जलभराव से दलदल बन गई है, जिसमें बेसहारा गाय दलदल में उगी घास को खाने के लिए जाती है तथा वहां फंस कर मर जाती हैं। शकुंतला देवी ने बताया कि शिव धाम में कथा चल रही है। दूर-दराज से श्रद्धालु आ रहे हैं। शिव धाम के रास्ते पर भारी गंदगी तथा मृत पशुओं से चारों ओर भारी दुर्गंध फैल रही है। दुर्गंध का इस गंदगी के कारण संक्रामक बीमारी के फैलने की आशंका है। बार-बार शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। मंगलवार को कॉलोनी निवासियों ने प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button