जीवन में व्यायाम का अत्यधिक महत्व का छात्रों ने दिया संदेश

राधा गोविंद पब्लिक स्कूल में हुआ सामयिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा के लिए कार्यक्रम
मेरठ। राधा गोविंद पब्लिक स्कूल के प्रागंण में विद्यार्थियों के सामयिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा के लिए एक रंगारग कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। अभिभावकों के लिए विब्ग्योर फन बोनेंजा कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें वर्तमान वर्ष में बच्चों द्वारा की गई गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय प्रबंधक योगेश त्यागी एवं सुगंधा त्यागी द्वारा किया गया।
स्वच्छ रहो, स्वस्थ रहो, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करो, मास्क लगाओ इन संदेशों को देते हुए छात्रों ने नुक्कड़ नाटक की सुंदर प्रस्तुति दी। जीवन में व्यायाम का अत्यधिक महत्व है, इस तथ्य को छात्रों ने मंच पर योगा के अनेक आसनों द्वारा प्रदर्शित किया। छात्रों ने रोलर स्केटिंग का शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय के छात्रों द्वारा विज्ञान प्रदर्शन, अनेकता में एकता एवं मताधिकार का इस्तेमाल करने से संबधित प्रदर्शनी दिखाई गई। छात्रों ने विभिन्न राज्यों के खान-पान, वेशभूषा, भाषा, रहन-सहन आदि के बारे में दशार्या। विद्यालय के बच्चों ने अपने रॉक बैंड पर अनेक वाद यंत्रों पर सुंदर प्रस्तुित दी। इस अवसर पर अभिभावकों के लिए भी कई रोचक विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। नींबू रेस, जैम सेशन, हुल्ला-हुक, चैलेंज हंट आदि कार्यक्रम थे। जिनमें अभिभावकों ने उत्सुकता एवं उत्साह से खेलों में भाग लिया, इनाम भी जीते। अभिभावकों ने छात्रों द्वारा तैयार किए गए सुंदर एवं आकर्षक फोटो बूथ का भी आंनद लिया। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग, मास्क, कोविड प्रोटोकॉल का अध्यापकों एवं विद्यालय प्रबंधकों द्वारा पूरा ध्यान रखा गया। छात्रों के प्रदर्शन को अभिभावकों एवं प्रधानाचार्या संगीता कश्यप द्वारा सराहा गया एवं छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया। प्राचार्या ने सभी अभिभावकों का विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेने के लिए आभार व नववर्ष की बधाई दी।