
- मेरठ। परतापुर बाई पास स्थित एपेक्स इंस्टीटयूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज एण्ड रिसर्च मेरठ में वार्षिकोत्सव नवतरंग का आयोजन किया गया, जिसमे विभिन्न संकाय के छात्र -छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश चंद बंसल तथा संस्थान के चेयरमैन डॉ बृज भूषण एवं निदेशक डॉ शरद अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
संस्थान के पच्चीस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सिल्वर जुबली उत्सव मनाया गया, जिसमें शिक्षा में उत्कृष्ट और प्रशंसनीय योगदान देने के लिए डॉ शरद अग्रवाल को शिक्षा शिरोमणि सम्मान और जलीस अहमद को शिक्षक रत्न पुरस्कार से नवाजा गया। साथ ही जाग्रति शर्मा को सर्वश्रेष्ठ लाइब्रेरियन पुरस्कार, कपिल गहलौत को इनोवेटिव आई.टी. पुरस्कार तथा सुमिता शर्मा, सलाउद्दीन सैफी, अलका रानी और सूरज पाल को विशिष्ट शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया गया Ι इस अवसर पर छात्र –छात्राओं का विदाई समारोह संपन्न हुआ, जिसमें विभिन्न पाठ्यक्रमों में कॉलेज टॉप करने के लिए गौरव सैनी, आकाश वर्मा, नैना, नताशा, शौर्य, निधि अरोड़ा को बेस्ट स्टूडेंट पुरस्कार प्रदान किया गया तथा सागर मिस्टर फेयरवेल और अनुराधा मिस फेयरवेल बनीं Ι कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में पहला, दूसरा, तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी प्रदान की गयीΙ मुख्य अतिथि कैलाश चंद बंसल ने सभी प्रतिभागियों की भूरी भूरी प्रशंसा की और भविष्य की शुभकामनाएं दी। चेयरमैन डॉ बृज भूषण ने साँस्कृतिक गतिविधियों के महत्व पर प्रकाश डालते इसे बहुमुखी व्यक्तित्व के विकास का आवश्यक अंग बताया Ι जलीस अहमद ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा डॉ शरद अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त कियाΙ इस अवसर पर जाग्रति शर्मा, सुमिता शर्मा, सलाउद्दीन सैफी, कपिल गहलौत, अलका, सूरज, अरविंद, राजेश, आरनव गहलौत तथा भारी संख्या में छात्र –छात्राएं मौजूद रहे Ι