संवेग मिस्टर व मुस्कान चुनी गई मिस-2021

–महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज में हुआ वार्षिक उत्सव का आयोजन
मेरठ। मवाना रोड स्थित महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल रहे। अध्यक्षता कालेज चेयरमैन डॉ. प्रवीण मित्तल ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजेंद्र अग्रवाल, कॉलेज चेयरमैन डॉ. प्रवीण मित्तल, सेक्रेटरी सारिका मित्तल, एपीएस कॉलेज के चेयरमैन प्रवीण बंसल, निदेशक डॉ. मोहित यादव, शार्पेन स्कूल के चेयरमैन विक्की तनेजा, विनीत गर्ग और अन्य गणमान्य लोगों द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत रूप से किया गया। सर्वप्रथम छात्राओं द्वारा गणेश वंदना पर एक ग्रुप डांस किया गया, उसके बाद छात्रा मनीषा ने बेहतरीन डांस प्रस्तुत कर समा बांध दिया। विद्यार्थियों द्वारा कोविड महामारी पर एक सामाजिक नाटक प्रस्तुत किया गया। मिस्टर-2021 और मिस-2021 चयन के लिए कुछ छात्रों को रैंप वॉक के लिए मंच पर उतारा गया, जिसमें संवेग जाखड़ को मिस्टर व मुस्कान मिस चुनी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और कॉलेज प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता पूजा सहानिया और प्रवक्ता गौरव मावी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पवन शर्मा, विक्रम सिंह, अरुण गुप्ता, इमरान, राहुल, वंदना, सोनू बरार, विशाखा, ज्योति त्यागी आदि का सहयोग रहा।




