अपना मुज़फ्फरनगर

शिक्षा जागरूकता से ही होगा सभ्य समाज का निर्माण

(काज़ी अमजद अली)

मुज़फ्फरनगर :तालीमी बेदारी कॉन्फ्रेंस में मुस्लिम समाज से उच्च शिक्षा प्राप्त करने व जागरूकता के माध्यम सभ्य समाज के निर्माण पर बल दिया कार्यक्रम में क्षेत्र के विद्वानों के अतिरिक्त दिल्ली, उत्तराखंड और दूरदराज से मुस्लिम धर्मगुरुओं,बुद्धिजीवियों ,गणमान्य लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया ।

मुज़फ्फरनगर ज़िले में मोरना ब्लॉक् क्षेत्र के गाँव किशनपुर में आयोजित कार्यक्रम में विद्वानों ने कहा कि धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ अपने बच्चों को तकनीकी शिक्षा भी अवश्य दिलाएं एक वक़्त भूखे रहकर भी अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के आभूषण से जरूर शोभित करें जिन लोगों ने क्षेत्र में शिक्षा का दीपक प्रज्वलित किया.

 

उनकी याद में यह कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया है उनके नाम मुख्य रूप से स्वर्गीय मोहम्मद असगर, मौलाना हनीफ, मौलाना अब्दुल लतीफ, मौलाना यूसुफ, मौलाना अब्दुल शकूर, मौलाना मकसूद, मौलाना हनीफ बसेड़ा और मौलाना रफीक रहमतुल्लाह हैं इस तालीमी बेदारी कान्फ्रेंस को पूर्व विधायक मौलाना जमील अहमद कासमी मौलाना शराफत कासमी, मौलाना अरशद कासमी, मुफ्ती मोहम्मद इकबाल कासमी, मुफ्ती बिन्यामीन सदर जमीअत उलमा मुजफ्फरनगर, मौलाना सोहेल अख्तर, मौलाना दोस्त मोहम्मद, मुफ्ती नजर, मौलाना आफताब जोली ,मौलाना सईद जमा ,मोहम्मद आबिद एडवोकेट, मोहम्मद शादाब आदि ने संबोधित किया गत दिवस हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को शील्ड प्रदान सम्मानित किया गया तथा उनका उत्साहवर्धन किया गया विशेष रुप से प्रधान मोहम्मद इफ्तेखार, मुस्तकीम, जमशेद, नजर मोहम्मद, डॉक्टर वाजिद ,गालिब हुसैन आदि मौजूद रहे ।

 

Related Articles

Back to top button