फिल्म निर्माण के बारे में छात्रों को बताएगी कार्यशाला: प्रो. प्रशांत

चौधरी चरण सिंह विवि के तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में हुई पत्रकारवार्ता
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि के तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल द्वारा सोमवार को पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें सात दिवसीय (04 जनवरी से 10 जनवरी 2022) कार्यशाला के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि इस कार्यशाला से छात्र एवं छात्राओं को फिल्म निर्माण के विविध आयामों के बारे बताया जाएगा।
तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निदेशक प्रो. प्रशांत कुमार ने बताया कि कार्यशाला के उदघाटन सत्र में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला, यूपी फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष तरूण राठी, वरिष्ठ समाचार वाचक अशोक श्रीवास्तव, संकायाध्यक्ष प्रो. नवीन चंद्र लोहनी, अभिनेता नरेंद्र मौजूद रहेंगे। इस सात दिवसीय कार्यशाला में इसके अतिरिक्त इनडोर व आउटडोर शूटिंग, पटकथा लेखन, समपादन एवं फिल्म प्रमोशन के विषय में भी विस्तार से बताया जाएगा। सातों दिन विषय विशेषज्ञों द्वारा फिल्मों के प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक पक्ष पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। बताया कि सीसीएसयू के अलावा विश्वविद्यालय से संबंद्ध महाविद्यालय के भी छात्र व छात्राएं कार्यशाला में भाग लेने के लिए आएंगे। इस कार्यशाला में फिल्मों में रूचि रखने वाले छात्र व छात्राएं भी प्रतिभाग कर सकते हैं। इस दौरान डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव, बीनम यादव, लव कुमार, मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहें।