दो पालियों में 23 जनवरी को होगी टीईटी परीक्षा

28 नवंबर 2021 को पेपर लीक होने के कारण रद हुई थी परीक्षा
मेरठ। 28 नवंबर 2021 को टीईटी पेपर लीक होने के कारण रद हुई परीक्षा अब 23 जनवरी को होने जा रही है। प्रदेश भर में आयोजित होने वाली टीईटी यानी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को कराने की पूरी तैयारियां की जा चुकी है। जिले में परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जा चुके हैं। टीईटी परीक्षा 2021 में इस बार जिले में 46548 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी।
पहली पाली में प्राथमिक वर्ग के अभ्यर्थी परीक्षा देंगे और दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक वर्ग के अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सुबह की पाली में 54 परीक्षा केंद्र हैं और दूसरी पाली के लिए 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्राथमिक वर्ग में 26375 अभ्यर्थी हैं और उच्च प्राथमिक वर्ग के लिए 20173 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम पांच बजे तक होगी। दोनों पालियों में परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों का प्रवेश डेढ़ घंटे पहले शुरू हो जाएगा। हर अभ्यर्थी को कोविड.19 के लिए जारी दिशा.निदेर्शों का अनिवार्य रूप से पालन करना है। परीक्षा केंद्र पर जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति मिलेगी। इसमें समय लग सकता है इसलिए अभ्यर्थी निर्धारित डेढ़ घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। परीक्षा शुरू होने के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
इन्होंने कहा
इस बारे में डीआईओएस मेरठ गिरजेश चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 28 नवंबर 2021 को होने को प्रस्तावित टीईटी परीक्षा पेपर लीक होने के कारण स्थगित कर दिया गया था जिसे अब आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में 41 सेंटर बनाए गए हैं। सभी सेंटरों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसकी व्यवस्था भी की गई है।