आधा घंटा पहले पहुँचे, फिर भी छूट गई परीक्षा, हंगामा

मेरठ। यूपी टेट प्राईमरी परीक्षा सनातन धर्म इण्टर काँलिज सुभाषपुरी कंकरखेड़ा में 10बजे से शुरु होनी थी, जो बच्चे निर्धारित समय 09:30 बजे स्कूल के अन्दर दाखिल हो गये थे. परन्तु स्कूल प्रबंधन किसी भी बच्चे से बात करने के लिये तैयार नही था। गेट बंद करके सारा स्टाफ अंदर घुस गया। कंकरखेड़ा थाने एवं डीएम, डीआईओएस से बात की, फिर भी बच्चों को परीक्षा मे नही बैठाया गया। क्योंकि वहाँ का स्टाफ परीक्षा को बाधित करना चाहता था, इस दौरान इन बच्चों की परीक्षा छुटी जो निम्न प्रकार है सचिन शर्मा, निशा, सुषमा, साक्षी, तानिया, काजल, अलका, शिवकुमार, रीता, वर्षा, नरेन्द्र आदि मौजूद रहे। उपरोक्त विषय राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों के फोन के माध्यम से अवगत कराया, उपरोक्त बच्चों के भविष्य को ध्यान मे रखते हुये प्रदेश सरकार को उचित निर्णय लेना चाहिए।