एजुकेशन

सोच समझ कर ही कॉलिज का चयन करें: डा. निखिल श्रीवास्तव

सुभारती डेंटल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने नीट (बीडीएस-2021) में उत्तीर्ण छात्रों को दी सलाह
मेरठ। नीट (बीडीएस-2021) में उत्तीर्ण छात्र अत्यंत समझदारी के साथ काउंसलिंग में डेंटल कॉलिजों का चयन करे। ये सलाह डेन्टल काउंसिल आफ इण्डिया के सदस्य एवं सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ के सुभारती डेन्टल कॉलिज के प्रधानाचार्य डा. निखिल श्रीवास्तव ने एक साक्षात्कार के दौरान दी।
उन्होंने सभी उत्तीर्ण छात्रो को बधाई दी और साथ में बताया कि कॉलिज की वास्तविक स्थिति जानने के लिए पहले छात्र उन कॉलिजों का गुप्त रूप से भ्रमण एवं अध्ययन करें। कॉलेज में पढ़ रहे छात्रो से बात करें। इसके लिए उन्होने छात्रो को कुछ सलाह दी। उनके अनुसार छात्रों को निम्नलिखित बातों का अवश्य ध्यान रखकर ही कॉलिज का चयन करना चाहिये। प्रथम, पॉच वर्ष के बीडीएस कोर्स में 4 वर्ष पढ़ाई एवं 1 वर्ष की इंटर्नशिप करनी होती है। इस दौरान छात्रों को 17 विषयों को पढ़ना एवं पास करना होता है। इन 17 विषयों में 8 महत्वपूर्ण विषय मेडिकल के होते है जिनकी पढ़ाई मेडिकल के अध्यापकों द्वारा मेडिकल कॉलिज में ही होनी चाहिये। अत: अभिभावकों को उस डेन्टल कॉलिज को प्राथमिकता देनी चाहिए जिनके पास अपना मेडिकल कॉलिज हो ताकि छात्रों को उच्च स्तर की मेडिकल विषयों की शिक्षा दी जा सकें। उन्होंने विशेष सलाह देते हुए कहा कि कॉलिज में कार्य करने वाले अध्यापक एवं डाक्टर बिना अध्यापकों/डाक्टर की उचित संख्या एवं वे सप्ताह के सभी दिन आते है या नही, के बिना छात्रो की समुचित ट्रेनिगं नही हो सकती। साथ ही जिन कॉलिजों में अध्यापक जल्दी-जल्दी बदलते रहते है वहॉ भी पढाई का स्तर एवं छात्रो की समुचित ट्रेनिंग नही हो सकती।
तीसरी बात उन कॉलिज मे आने वाले मरीजों की संख्या (ओपीडी) जिन कॉलिजों में प्रतिदिन कम मरीज आते है वहां भी ट्रेनिंग समुचित नही हो पाती, परिणाम स्वरूप छात्र पास होने के बाद अनुभवहीनता के कारण न तो मरीजो का अच्छा इलाज कर पाते और न ही अपना क्लीनिक खोल पाते है और बाद में पछताते है। अन्तिम बात उस कॉलिज में छात्रो को दी जाने वाली सुविधाये जैसे कि उपकरण, इलाज करने का सामान, पुस्तकालय इत्यादि। इन सुविधाओं के अभाव में भी छात्रों की ट्रेनिंग सुचारू रूप से नही हो सकती। सभी सफल छात्र कडी मेहनत करके नीट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है अत: उनके साथ उनके अभिभावकों का भी उत्तर दायित्व है कि किसी लोभ में न आते हुए सोच समझ कर एवं कॉलिज की पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही काउंसलिग में कॉलिजों को लॉक करे। उन्होंने बताया कि सुभारती डेन्टल कॉलिज विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण है और विद्यार्थीं अधिक जानकारी एवं सलाह के लिए 9997416936 पर संपर्क कर सकते है।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button