ऑल इंड़िया मोमीन कांफ्रेस के जिलाध्यक्ष बने हाजी इरफान इलाही

दिलशाद अंसारी को महानगर अध्यक्ष एवं कारी नसीम अहमद को महासचिव के पद पर मनोनीत किया
मुजफ्फरनगर। ऑल इंड़िया मोमीन कांफ्रेस के पदाधिकारियो के द्वारा नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए हाजी इरफान इलाही को जिले की कमान सौपी गयी है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे ऑल इंड़िया मोमीन कांफ्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सुप्रीम कोर्ट के सिनियर एड़वोकेट फिरोज अहमद अंसारी, महासचिव जफर अंसारी एवं मुजीब खालीक कोषाध्यक्ष रहे।
शहर के मीनाक्षी चौक के समीप जनरल सदर ऑल इंड़िया मोमीन काउंसिल व बार संघ के अध्यक्ष मौहम्मद वसी अंसारी के आवास पर पत्रकारो से वार्ता करते हुए जनरल सदर ऑल इंड़िया मोमीन काउंसिल व बार संघ के अध्यक्ष मौहम्मद वसी अंसारी ने बताया कि हाजी इरफान इलाही को जिले की कमान सौपी गयी हैं वही दिलशाद अंसारी को महानगर अध्यक्ष का पदभार सौपा गया एवं कारी नसीम अहमद को महासचिव के पद पर मनोनीत किया गया हैं। ऑल इंड़िया मोमीन कांफ्रेस के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष हाजी इरफान इलाही ने अपनी जिम्मेदारियों को भलिभांति अंजाम देते हुए पार्टी को आगे बढ़ाते हुए नगर में बढ़ते अपराध व महिलाओ की सुरक्षा को लेकर हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। इसके अलावा उन्होने बताया कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों के साथ दिन रात कंधे से कंधा मिलाकर संगठन को आगे बढ़ाने का काम किया जायेगा। इसके अलावा महानगर अध्यक्ष का पदभार संभालते हुए दिलशाद अंसारी ने पत्रकारो से वार्ता के दौरान बताया कि संगठन के द्वारा जो विश्वास मुझ पर जताया गया हैं एवं जो पदभार मुझको मेरी काबिलीयत को देखते हुए सौपा गया हैं मै उस पद भार को नेकी के कार्य पर चलते हुए मजलूमो एवं असहाय लोगो के दुख दर्द को दूर करने के हर सम्भव प्रयास करते हुए पुरी निष्ठा से निभाउँगा। इस दौरान ऑल इंड़िया मोमीन कांफ्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद अंसारी, जफर अंसारी, मुजीब खालीक, हाजी अहसान अंसारी, सरदार वकील, हाजी अनीस, इकराम प्रधान, हाजी शराफत, ड़ॉ जमशेद, हाजी महमूद, अख्तर अंसारी, जुबैर अंसारी, महमूद अंसारी, नौशाद अंसारी ड़ेयरी वाले, हाजी शमशाद ड़ीलर, मौहम्मद तुफैल, नफीस, शादाब खान, नदीम इलाही, सलीम, हाजी यामीन, आशु इलाही, सलमान अंसारी आदि मौजूद रहे।