अपना मुज़फ्फरनगर
विद्यार्थियों ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान

18 वर्ष की उम्र कर ली पार, मिला वोट का अब अधिकार’
मुजफ्फरनगर। मतदाता को अनिवार्य रूप से वोट देने के लिए जागरुक करने को डीएवी महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत बीए (अर्थशास्त्र) तथा एमए (अर्थशास्त्र) के विद्यार्थियों ने पोस्टरों व कविताओं के माध्यम से सोशल मीडिया द्वारा अपना संदेश आमजन तक पहुुंचाने का प्रयास किया। यह अभियान अर्थशास्त्र विभाग की विभागध्यक्ष डा. सुषमा सैनी के मार्गदर्शन में संचालित किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर ललित कुमार द्वारा सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन किया गया। इस श्रृंखला में डा. अर्चना सिंगल द्वारा एमए (अर्थशास्त्र) के विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया। इसके अंतर्गत एमए (अर्थशास्त्र) प्रथम वर्ष के अंकित, अमित, डौली, समीक्षा, अंकुर, श्रुति, कुश और एमए द्वितीय वर्ष के उदित वाधवा, समता, नमरा, अविशि, स्मृति और सलीम ने अपने पोस्टरों व कविताओं के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया। बीए (प्रथमवर्ष) की आरती, सोनम, आराधना, ज्योति, गरिया, प्रेरणा, अदिति, शाजिया, सादिका, मुस्कान आदि ने युवाव नए मतदाताओं को इस नारे के द्वारा जागरुक किया-‘18 वर्ष की उम्र कर ली पार, मिला वोट का अब अधिकार’। बीए (द्वितीय वर्ष) से तनु सैनी, नगमा, रुबिना ने ‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’ जैसे स्लोगन द्वारा संदेश दिया। बीए (तृतीय वर्ष) से शरबिया, काजल, नाजिया, सायरा आदि ने अपने पोस्टरों के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक करने का प्रयास किया। डा. रुही जावेद व तनु राज का इस कार्य में सहयोग रहा।