ऑनर किलिंग: प्रेमी युगल की हत्या, लड़की की माँ सहित 2 अरेस्ट

मुज़फ्फरनगर स्थित भाकियू की राजधानी सिसौली में घर से फरार हुए प्रेमी युगल की हत्या कर दी गई । युवती के शव को खेत में ले जाकर जलाने के बाद अस्थियों को गहरा गड्ढा खोदकर दबाते हुए खेत में पानी चला दिया गया, जबकि युवक की हत्या शामली मे की गयी. मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने युवती की मां व चाचा को हिरासत में लेते हुए शव ले जाने में इस्तेमाल होने वाली गाड़ी को भी बरामद कर लिया है। घटना में शामिल अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
प्रेमी युगल की हत्या का खौफनाक मामला जनपद के भौराकलां थाना क्षेत्र की किसान राजधानी कस्बा सिसौली का है। कस्बा निवासी ओमपाल की बेटी कोमल का प्रेम-प्रसंग काफी समय से निकटवर्ती गांव सावटू निवासी देवेंद्र के बेटे शगुन के साथ चल रहा था। पुलिस के अनुसार, गत 14 जनवरी को प्रेमी-युगल घर से फरार हो गया था। तलाश के बावजूद उनका सुराग नहीं लगने पर तीन दिन बाद 17 जनवरी को कोमल के चाचा ब्रह्मपाल ने शगुन के खिलाफ भतीजी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने भी प्रेमी युगल की तलाश की, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। ग्रामीणों के अनुसार, गत नौ फरवरी की रात प्रेमी युगल घर लौट आया, जिन्हें एक साथ देख युवती के परिजनों का पारा चढ़ गया। आरोप है कि गुस्साए परिजनों ने इस पूरे मामले को इज्जत का सवाल बनाते हुए दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी उनके शव एक गाड़ी में रखकर खेत में ले गए, जहां युवती के शव का रात के अंधेरे में आनन-फानन में खेत में अंतिम संस्कार करने के बाद अवशेषों को खेत में ही गड्ढा खोदकर दफन करते हुए वहां पानी चला दिया गया। वहीं, युवक के शव को शामली जनपद के कांधला थाना क्षेत्र में ले जाकर फेंक दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को पुलिस ने गांव में जाकर पूरे मामले की जांच की, जिसके बाद ऑनर किलिंग का खुलासा हुआ। थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए युवती की मां गीता और चाचा देवेंद्र को हिरासत में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। शव जिस गाड़ी में ले गए थे , वह गाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर ली है। घटना को अंजाम देने वाले अन्य आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं, युवक का शव कांधला क्षेत्र से बरामद किया गया है
”प्रेमी युगल गत 14 जनवरी को घर से चला गया था, जिसके संबंध में 17 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। प्रेमी युगल के घर लौटने पर उनके साथ अनहोनी की जानकारी मिलने पर जांच कराई जा रही है। युवती की हत्या की पुष्टि हो चुकी है,इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।”
अभिषेक यादव एसएसपी मुज़फ्फरनगर
लड़की के परिजनों का ब्यान:- 9 फ़रवरी को कोमल घर लौटी थी, जिसने कहा था की वह शगुन के साथ खुश नहीं है अब वह घर ही रहेगी. मगर रात को उसने फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया था. सुबह उसका अंतिम संस्कार किया गया. युवक ने खुद ही कांधला मे ट्रैन से कटकर जान दी है.