विडियों वायरल होने के बाद नशा कारोबारियों पर शिकंजा, राहत को सफेदपोश हुए एक्टिव

मुजफ्फरनगर । तितावी थाना क्षेत्र के गांव बुडीना खुर्द के नशा कारोबारियो की कथित वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी परचून विक्रेता के घर पर दबिश दी लेकिन कोई भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। अब दबिश के बाद अब दलाल सक्रिय हो गए हैं।ताकि हल्की धाराओं में चालान करा कर नशे के कारोबारियों को राहत दिलाई जा सके।
अफीम की बिक्री की विडिओ सोशल मीडिया पर वाइरल हो रही है. परचून की दुकान पर नशे के सामान की बिक्री हो रही है. विडिओ मुज़फ्फरनगर के तितावी इलाके के गांव बुडीना खुर्द की बताई गई है.@muzafarnagarpol pic.twitter.com/dLLV8RmmAu
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) February 12, 2022
बता दें की 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर बुडीना खुर्द निवासी खुर्शीद के बेटे की एक वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें वह अफीम बेचते हुए दिखाई दे रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पूरा प्रकरण पुलिस कप्तान अभिषेक यादव के संज्ञान में आया तो तितावी पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा गया। पुलिस कप्तान के निर्देश पर यहां दबिश दी गई। मगर एक भी आरोपी हाथ नहीं लगा। दबिश के बाद अब कुछ सफेदपोश नेता नशे के कारोबारियों को बचाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।हालांकि तितावी थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी का कहना है कि वाइरल वीडियो की जांच की जा रही है जल्दी ही आरोपियों की पहचान करके उन्हें जेल भेजा जाएगा।




