अपना मुज़फ्फरनगर
चेयरमैन ज़हीर फारूकी ने सफाईकर्मियों को बांटी वर्दी

सलीम सलमानी
मुजफ्फरनगर की पुरकाजी नगर पंचायत के लोकप्रिय चेयरमैन जहीर फारुकी ने प्रति वर्ष की भांति सोमवार को कर्मचारियों की मर्जी अनुसार उन्हें ट्रेक सूट बांटे। साथ ही सभी कर्मचारियों को अच्छा काम लगातार करने पर दावत भी दी। इस मौके पर सभी कर्मचारियों ने खाना खाया और कार्यालय में वर्दी दी गयी। इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने चेयरमैन जहीर फारूकी और अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार की खूब प्रशंसा की।
