मुज़फ्फरनगर में सरकारी जमीनों पर भूमाफियाओं की गिद्ध नज़र

जो जमीन सरकारी है वो जमीन हमारी है, इसी तर्ज पर मुजफ्फरनगर के गांव तितावी में भूमाफियाओं ने ग्राम सभा की 60 लाख कीमत की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री को पोर्टल पर करते हुए ग्राम सभा की भूमि को कब्जे मुक्त कराने की मांग की है। पोर्टल पर की गई शिकायत में ग्रामीणों ने कहा है कि गांव के ही विजयपाल , ओमपाल , ओमबीर व आत्माराम पुत्रगण लख्मी ने ग्राम पंचायत तितावी के खाता सं 0 487 के खसरा नम्बरान 720 रकबा 0.451080 जो कागजात माल में आबादी के रूप में दर्ज है। जिस पर उपरोक्त सभी लोग करीब 1500 मीटर भूमि पर अवैध रूप से कब्ज कर लिया है।जिसकी कीमत करीब साठ लाख रूपये है। 21 फरवरी को उपरोक्त सभी लोग उक्त भूमि पर नाजायज कब्जा करना चाह रहे थे। ग्रामीणों द्वारा इन्हें अवैध कब्जा करने से रोकना चाहा, तो ये लोग एक राय मशवरा होकर गांव वालों के साथ झगडे पर उतारू हो गये। गाली गलौच करने लगे।
आरोप है कि इन लोगो को सन् 1981 में ग्राम पंचायत तितावी के खसरा नम्बर 720 में दो बार 100-100 वर्गगज के प्लाट आवंटित हुए थे।इन दो प्लाटो की आड में गांव वालों से झगड़ा करके इन लोगो ने तीन – तीन बार उक्त भूमि पर कब्जा करके करीब 2200 वर्गमीटर की भूमि नाजायज रूप से कब्जा भी है और उक्त भूमि पर खडे करीब 10 पेड यूकेलिप्टिस के काट लिये थे। इस मामले की शिकायत तहसील सदर पहुंचने पर अब तहसील टीम एक्टिव हो गई है।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा है कि विपक्षीगणो को गांव सभा की उपरोक्त भूमि पर नाजायज कब्जे से रोक कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करें।इससे पहले भी ग्रामीणों द्वारा कई बार थाना तितावी में में इसकी शिकायत कर चुके हैं पर इन दबंगों और भू माफिया के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है अब यह लोग मुख्यमंत्री से शिकायत करने के बाद अब जाए तो जाए कहां जाए