वित्त साक्षरता सप्ताह में भटौडा के ग्रामीण हुए लाभान्वित

वित्त साक्षरता से मजबूत होगी देश की अर्थव्यवस्थाःअक्षय सिंह
-डिजीटल बैंकिंग से जीवन हो सकता है आसानः डीडीएम
-वित्त साक्षरता सप्ताह में भटौडा के ग्रामीण हुए लाभान्वित
-बैंक संबंधी ग्रामीणों की शंकाओं को किया गया दूर
मुजफ्फरनगर।रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के लीड ऑफिसर अक्षय सिंह ने कहा कि वित्त साक्षरता आने से ही देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो सकती है। जब तक देश का हर नागरिक सही प्रकार से बजटिंग करते हुए उसका सही निवेश नहीं करेगा, देश से गरीबी नहीं जायेगी।
अक्षय सिंह भटौडा ग्राम में वित्त साक्षरता सप्ताह के दौरान आयोजित कैम्प को वीडीओ कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वह अपनी आमदनी के अनुसार अपने घर का बजट बनाये और इस बजट में बचत होनी जरूरी है। बचत का निवेश भी सही तरीके से किया जाये,ताकि वह उसके भविष्य को सुरक्षित कर सके। उन्होंने इस दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी और ग्रामीणों से इन योजनाओं का लाभ उठाने का आह्नान किया।
इस दौरान नाबार्ड के डीडीएम अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार चाहती है कि देश के नागरिकों का आर्थिक स्तर सुधरे और इसी के लिए सरकार द्वारा लगातार योजनाएं चलाई जा रही हैं। बैंकों के माध्यम से कारोबार करने के लिए लोन की सुविधा भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि बैंकों से लोन रोजगार के लिए लेना चाहिए, न कि अपनी भौतिक सुख सुविधाओं की पूर्ति के लिए। लोन लेने से पहले उसे चुकाने की भी योजना बना लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि योजनाबद्ध तरीके से लोन लिया जाता है, तो वह बोझ नहीं बनता, बल्कि तरक्की का सबब बनता है। उन्होंने डिजीटल बैंकिंग पर भी प्रकाश डाला और लोगों से सुरक्षा के साथ डिजीटल बैंकिंग से जुड़ने का आह्नान किया।
सीएफएल प्रबन्धक शीजा खानम ने वित्त साक्षरता के उपर प्रकाश डालते हुए लोगों को बजट, निवेश व सामाजिक सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि किस तरह से बजट बनाकर बचत की जा सकती है और उसका निवेश कहां पर किया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत चलाई जा रही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नेशनल पेन्शन योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि किस तरह से एक रूपया खर्च करके सुरक्षा कवच बांधा जा सकता है।
कार्यक्रम को एफसीएल अनिल गर्ग ने भी संबोधित किया। इस दौरान ग्राम प्रधान शहाबुद्दीन, बैंक कोऑर्डिनेटर शिवकुमार समेत ग्राम के गणमान्य लोग भी मौजूद थे।