चौधरी छोटू राम पी जी कॉलेज में मेधावी छात्र -छात्रा अलंकरण समारोह का आयोजन

मुज़फ्फरनगर के स्थानीय चौधरी छोटू राम पी जी कॉलेज में मेधावी छात्र निधि समिति के तत्वावधान मे छात्र छात्राओं का अलंकरण समारोह आयोजन तथा कालेज परिसर में ओपन जिम का उद्घाटन किया गया । जिसमें मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के मा०कुलपति डॉ हृदय शंकर सिंह जी मुख्य अतिथि रहे। कालेज परिसर में ओपन जिम का उद्घाटन कुलपति ने फीता काटकर किया तथा मेधावी छात्र छात्राओं के अलंकरण कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना व दीप प्रज्वलन से शुरू हुआ इस अवसर पर प्राचार्य प्रो.नरेश मलिक ने मुख्य अतिथि का परिचय कराते हुए उनकी जन्म तथा कर्म स्थली तथा उनकी उपलब्धियां की तरफ सभी का ध्यान आकर्षित किया जो कि निसंदेह नई पीढ़ी के लिए मोटिवेशन का कार्य करेगी , मेधावी छात्र निधि समिति की स्थापना पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य ने समिति के सतत संचालनसे मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान करके उनका मनोबल बढ़ाने तथा इसमें नए-नए दानवीर सदस्यों के रूप में जुड़ने पर चर्चा की तथा सभी को अवगत कराया। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कुलपति ने संयम तथा दृढ़ निश्चय के साथ कर्तव्य निष्ठा को सफलता का मूल मंत्र बताया साथ ही उन्होंने महाभारत के लेखन के समय गणेश जी की एकाग्रता को भी सभागार में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को सफलता की कुंजी बताया तथा सभी का ध्यान रावण ,दुर्योधन तथा कंस के अभिमान की तरफ भी किया जो स्वयं के साथ- साथ परिवार के अन्त का कारण बना। मेधावी छात्र छात्राओं को समुद्र की भांति गंभीर होने की जरूरत पर बल दिया तथा रोजगार प्राप्ति हेतु भूमंडलीकरण के इस युग में अन्य प्रतियोगियों के क्षेत्र विशेष में निपुणता की तरफ भी ध्यान आकृष्ट किया तथा स्वस्थ प्रतियोगिता की आवश्यकता पर बल दिया। आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एनसीसी के कैडेटस तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर ने उपस्थित रहकर सभी का मनोबल बढ़ाया तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल से पुरस्कृत होते देखकर स्वयं को भी इसके लिए दृढ़ निश्चय के साथ मेहनत करने की सीख ली। इस इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्रा जसप्रीत कौर ने एमएससी हॉर्टिकल्चर में विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान तथा तृप्ति गोयल ने बीएससी कृषि में विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान, सिद्धांत तोमर को द्वितीय स्थान तथा एमएससी कृषि रसायन में रोशन कुमार ने विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इनके अलावा महाविद्यालय के 28 छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रदाताओं द्वारा प्रदत स्वर्ण पदक एवं नगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर परअप्रवासी भारतीय श्रीमती निधि तनेजा यूं० एस० ए०द्वारा 1 लाख रुपए का 10 छात्रों को, जिसमें प्रत्येक छात्र को ₹10,000 की फाइनेंसियल असिस्टेंट शिप के रूप में “विलियम थॉमस डेनिस अवार्ड “से नवाजा गया । आज महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय कैंप का भी आयोजन किया गया । अत कैंप के प्रथम सत्र में सभी वॉलिंटियर्स ने मेधावी छात्र छात्राओं के अलंकरण समारोह में सभागार में उपस्थित रहकर सभी का मनोबल बढ़ाया तथा ( द्वितीय सत्र में बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया तथा आंशिक श्रमदान के साथ कैंप का समापन किया गया। मेधावी छात्र छात्राओं के अलंकरण समारोह के आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ नरेश मलिक ने की तथा इसमें कॉलेज के सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारीयों का सहयोग रहा , कार्यक्रम का संचालन डॉ रवीश कुमार ने किया तथा मंच के साथ अन्य आवश्यक कार्यवाही को मूर्त रूप डॉ. ओमवीर सिंह ने तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के एएनओ मेजर डॉ विजय कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम द्वितीय व तृतीय के कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक सिंह डॉ जॉनी कुमार तथा डॉ. आई डी शर्मा की विशेष भूमिका रही। अंत में मेधावी छात्र निधि समिति के संयोजक डॉ. ए के सिंह ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं तथा सभागार में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।