अपना मुज़फ्फरनगर
मुस्लिम समाज के लोगों ने शोभा यात्रा पर की पुष्प वर्षा

– पुरकाजी कस्बे में हिंदू मुस्लिम भाईचारा की मिसाल देखने को मिली
मुजफ्फरनगर। पुरकाजी कस्बे में हिंदू मुस्लिम भाईचारा की मिसाल देखने को मिली है। मुस्लिम समाज के लोगों ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जन्मोत्सव के अवसर पर शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की है। जहां भाईचारा कि सौहार्द देखने को मिली है। दरअसल जहां लोग एक दूसरे के खून के प्यासे बने रहते हैं हिंदू मुस्लिम की बात करते हैं ऐसे लोगों के लिए एक मिसाल पुरकाजी में पेश की गई है और ऐसे लोगों के मुंह पर सीधे तौर पर तमाचा है। मामला है पुरकाजी कस्बे का कस्बे में आज संत शिरोमणि गुरु रविदास जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जब शोभायात्रा कस्बे के पूर्व चेयरमैन तारिक मुस्तफा के आवास के आगे पहुंची तो वहां पर शोभायात्रा का स्वागत करने के लिए पहले से ही सैकड़ों लोग मुस्लिम समाज के मौजूद खड़े थे। शोभायात्रा के आते ही मुस्लिम समाज के लोगों ने शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा करनी शुरू कर दी और एक दूसरे के गले मिलकर बधाई दी। वही पूर्व चेयरमैन तारिक मुस्तफा ने अपने हाथों से शोभायात्रा में मौजूद लोगों को जलपान कराया। मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा इस प्रकार हिंदू भाइयों का स्वागत करने पर दोनों ही समाज के लोगों ने प्रशंसा की है और एक आपसी सौहार्द कायम किया है और सांप्रदायिक लोगों के मुंह पर तमाचा मारा है। शोभा यात्रा कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में निकाली गई है। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन तारिक मुस्तफा, डा ओ पी गौतम सईद मेंबर, जाहिद सलमानी, मसरूर कुरैशी, लोकेश कुमार संजीव कुमार, प्रेमचंद, सोमपाल आदि लोग मौजूद रहे।