अपना मुज़फ्फरनगर
नम्बर प्लेट बदलकर चोरी के वाहन बेचने वाला गिरोह पकड़ा, 6 बाइक बरामद

अंतर्राज्यीय तीन वाहन चोर गिरफ्तार
पुलिस ने चोरी की छः बाइक सहित अवैध असलाह किया बरामद
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस के द्वारा अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मेरठ रोड़ स्थित पुराने आरटीओ कार्यालय के पास से शहर कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा घेरा बंदी कर अंतराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की निशान देही से अलग.अलग जिलो से चोरी की गई बाइक बरामद की गई हैं। इसके अलावा पुलिस टीम ने अवैध असलाह भी बरामद किया है। थाना कोतवाली नगर के कोतवाल आंनद देव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अंतर्राज्यीय वाहन चोर भागने की फिराक में थे। मगर पुलिस टीम की खुफिया निगाहो से शातिर बच नही सके। पुलिस टीम के द्वारा की गई पूछताछ में पकड़े गए शातिर चोरो की पहचान रवि कुमार पुत्र अथर सिंह प्रजापति निवासी तारापुर थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ, कुनालपाल पुत्र महीपाल निवासी अवध विहार थाना नई मण्डी, जिला मुजफ्फरनगर, विवेकपाल पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम अलमासपुर थाना नई मण्डी जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हुई हैं। पुलिस ने शातिर चोरो के कब्जे से अलग-अलग जिलो से चोरी कर लाई गई बाइक स्पलैण्डर प्लस, फर्जी नम्बर प्लेट, स्पलैण्डर प्लस, फर्जी नम्बर प्लेट, सीडी डिलक्स, बिना नम्बर प्लेटए स्पलैण्डर प्रो, बिना नम्बर प्लेट, स्कूटी एक्टिवा यूपी 12 एपी 2183 के अलावा अवैध हथियार एक तमंचा दो जिन्दा कारतूस 12 बोर, दो चाकू नाजायज, दो फर्जी नम्बर प्लेट आदि बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि पकड़े गए शातिर चोरों में रवि पुत्र अथर सिंह निवासी तारापुर थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ पहले नई मंडी में किसी के यहां पर गाड़ी पर ड्राइवर था इसके बाद रवि के द्वारा ब्याज पर पैसे देने का काम भी किया गया था मगर ब्याज के काम में इच्छां पूरी न होने पर काम बंद करने के पश्चात अपनी सभी ख्वाहिशों को जल्द पूरा करने के लिए रवि के द्वारा वाहन चोरी का प्लान तैयार किया गया ताकि अलग.अलग शहरों से चोरी करके लाए गए वाहनों को बेचकर अपनी सभी इच्छाएं एवं ख्वाहिशों को पूरा कर सकें। इसके अलावा रवि पहले भी लड़की से छेड़छाड़ के मामले में पकड़ा जा चुका है मगर मोहल्ले के गणमान्य लोगों के द्वारा कहने सुनने पर नई मंडी थाना कोतवाली के द्वारा छोड़ दिया गया था।
नगर कोतवाली के कोतवाल आनंद देव मिश्रा ने बताया कि शातिर अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह के द्वारा अलग.अलग राज्यों से वाहनों को चोरी कर उनकी नंबर प्लेट को उतार कर ओने पोने दामों में बेचने का काम करते थे। मगर जनपद में सक्रिय पुलिस फोर्स की खुफिया नजर से शातिर वाहन चोर अनजान थे जिसके चलते उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए और अपराधिक दुनिया में कदम रखते हैं सलाखों के पीछे पहुंच गए। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक प्रवेश कुमार शर्मा हैड कांस्टेबल अशोक खारी, रोहताश कुमार, जितेंद्र त्यागी, राजीव भारद्वाज, कांस्टेबल मोहम्मद अलीम, सचिन तेवतिया, प्रशांत चैधरी के अलावा तरुण पाल शामिल रहे।