अपना मुज़फ्फरनगर
अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का राजफाश किया पुलिस ने

पुलिस ने पांच चोरो से चोरी के वाहनो के अलावा अवैध असलाह किया बरामद
हाइवे व सुनसान रास्तो एवं झाड़ी के पीछे छिपकर देते थे घटना को अंजाम
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशानुसार चलाये जब रहे वांछितों, शातिर वाहन चोरो की धर पकड़ अभियान के चलते नई मंडी थाना कोतवाली को बड़ी सफलता मिली हैं। एसपी सिटी ने थाना नई मंडी में हुई प्रेस वार्ता के दौरान अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का राज फाश करते हुए बताया कि हाइवे व सुनसान रास्तो पर ईख के खेत एवं झाड़ी आदि के पीछे छिपकर आगंतुको को अपने जाल में फंसाया जाता था। जनपद के नई मंडी थाना प्रभारी के द्वारा अपराध एवं आपराधिक दुनियां के खिलाड़ियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए लगाई गई खुफिया फील्डिंग में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का राज फाश करते हुए पाँच शातिरों को दबोचा गया हैं। पुलिस टीम के द्वारा पकडे गए शातिर वाहन चोरो की निशान देही से विभिन्न कंपनियों की मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। वही भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ साथ नाजायज चाकू आदि बरामद किए गए हैं। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में शातिर वाहन चोरो की पहचान नितिन उर्फ भूरी पुत्र सोमदत्त निवासी मुस्तफाबाद थाना नई मण्डी जिला मुजफ्फरनगर, राहुल गोयल पुत्र सुशील निवासी कृष्णापुरी थाना कोतवाली नगर जिला मुजफ्फरनगर, सोनू पुत्र जयप्रकाश निवासी मुस्तफाबाद थाना नई मण्डी जिला मुजफ्फरनगर, मोनू पुत्र रमेश निवासी काजीपुर थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर व शोएब पुत्र नईम निवासी न्याजूपुरा थाना कोतवाली नगर जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हो पाई हैं। वही पुलिस टीम के द्वारा शातिर वाहन चोरो के कब्जे से अलग अलग जिलो से चोरी कर लाये गए एचएफ डिलक्स एचआर 06 क्यू 5287, एचएफ डिलक्स एचआर 02 एजे 1227, स्पलैण्डर प्लस यूपी 15 एई 4026, स्पलैण्डर प्लस यूपी 12 एम 1952, पेशन प्रो डीएल 5 एसवाई 9621, स्पलैण्डर प्लस यूके 17 एफ 6504, यामाहा एफजेड एस बिना नम्बर, स्पलैण्डर प्लस यूपी 15 डीसी 8756, अपाचे यूके 07 ए डब्लू 3534,होण्डा शाइन यूके 08 के 7488, स्कूटी एक्टिवा एचआर 26 बीजेड 3032 आदि बरामद हुए। विदित हो कि उपरोक्त सभी वाहन रजिस्ट्रेशन नम्बर ई-चालान ऐप के अनुसार लिखे गये है। इसके अलावा दो तमंचे मय चार जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं 2500 रुपये नकद-लूटे हुए बरामद किए गए हैं। पत्रकारों के द्वारा पूछे जाने पर शातिर वाहन चोरो ने बताया कि बेरोजगारी एवं बढ़ती महंगाई से निजात और ऐश की जिंदगी जीने के लिए चोरी का रास्ता अपनाया गया हैं। शातिरों के द्वारा चोरी कर लाये गए वाहनो को दूसरे राज्यो में ले जाकर बेचने का काम किया जाता था और बेचने के बाद जो भी कमाई आती थी उसको आपस मे विभाजित कर लिया जाता था। वही पकड़े गए शातिरों के आपराधिक इतिहास की समूची जानकारी की जा रही हैं।
एसएसपी के रडार पर वाहन चोर गिरोह
जनपद भर में हो रही वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के द्वारा शातिर वाहन चोर गिरोह को पकड़ने के लिए विभिन्न प्रकार से जाल बिछाए हुए हैं। वही एक के बाद एक शातिर वाहन चोर गिरोह के सदस्य पुलिस द्वारा बिछाए गए जाल में फस रहे हैं जिसके बाद उनको सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव जनपद भर से अपराध एवं अपराधिक दुनिया के छोटे से लेकर बड़े बादशाहो तक को सलाखों के पीछे भेजने के लिए जनपद भर में खुफिया निगाहों का सहारा लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा जनपद के कोने-कोने से चुगने का काम किया जा रहा है। गत दिवस शहर कोतवाली थाना प्रभारी के द्वारा अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था वही आज शनिवार को जनपद के थाना नई मंडी प्रभारी के द्वारा शातिर चोरों को पकड़ने के लिए लगाई गई खुफिया फील्डिंग के जरिए पांच अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह को पकड़ा गया है। वहीं थाना नई मंडी प्रभारी की टीम के द्वारा पकड़े गए शातिर अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह के सदस्यों की निशानदेही से अलग-अलग राज्यों से चोरी कर लाए गए 11 वाहन बरामद किए गए हैं।