अपना मुज़फ्फरनगर
लैम्पफोर्ड ने पांच विकेट से गेम चेंजर को हराया

मेरठ के करन पब्लिक स्कूल में शनिवार को प्रथम वीडी वियर 20-20 कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टॉस गेम चेंजर के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान 156 रन बनाए। राघव भाटी ने 54 रनों की शानदार पारी खेली। प्रभात ने चार व बनी ने तीन विकेट लिए। लैम्पफोर्ड ने 11 ओवर में 15.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर मैच जीत लिया। दीपक ने 72 रन मारें। मैन आॅफ द मैच सौरभ भाटी को दिया गया। मुख्य अतिथि सुमित शर्मा व क्रिकेट कोच अतहर अली ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।