
मुजफ्फरनगर शहर के मुख्य बाजार भगतसिंह रोड़ पर शातिर महिला चोर के द्वारा चार महिलाओ की जेब पर हाथ साफ कर हजारो की नगदी उड़ाई गई। रविवार को शहर के मुख्य बाजार भगतसिंह रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नकाब पॉश महिला ने बाजार में खरीददारी करने आई चार महिलाओ को निशाना बनाते हुए बड़ी सफाई से उनके पर्स से हजारों की नगदी सहित मोबाइल भी चोरी कर लिया गया। मामले का खुलासा तब हुआ जब शातिर महिला के द्वारा अन्य महिलाओं को निशाना बनाने की फिराक में थी मगर बाजार में दुकान पर लगे कैमरे ने राज फाश कर दिया। शातिर महिला चोरी की घटना को कारित करने वाली थी तभी दुकानदार के द्वारा शोर मचाते हुए शातिर महिला के मंसूबो को नाकाम कर दिया। महिला के पकड़े जाने पर बाजार के बीचों बीच घंटो हाई वोल्टेज ड्रामा चला। वही सूचना पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस की टीम के द्वारा शातिर महिला को थाने लाया गया। महिला पुलिसकर्मी के द्वारा चैंकिंग करने के पश्चात हजारो रुपयो की नगदी एवं मोबाइल बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि शातिर महिला जेब काटने के मामले में पहले भी कई मर्तबा जेल जा चुकी है, बावजूद इसके शातिर महिला चोरी की घटना को कारित करने से बाज नही आई। पुलिस टीम के द्वारा की गई पूछताछ में पकड़ी गई शातिर महिला की पहचान सुरैया निवासी रामपुरी के रूप में हो पाई हैं। वही शहर कोतवाली थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ी गई शातिर महिला के बारे में छानबीन की जा रही है जाँच पूरी होने के बाद ही जेल भेजने की प्रक्रिया की जाएगी।