अपना मुज़फ्फरनगर

गन्ना न तुलने से नाराज किसानों का हंगामा, जाम लगाया

मुजफ्फरनगर में चरथावल क्षेत्र के ग्राम नंगला राई में पांच दिन से गन्ना न तुलने,गांव के एकमात्र तौल केंद्र पर 4 ग्रामों के किसान जोड़ने तथा कम इंडेंट आने से नाराज किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष विकास शर्मा व ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप त्यागी के नेतृत्व में जमकर हंगामा किया। अधिकारियों के न पहुंचने पर किसानों ने रोड जाम कर दिया सूचना पर मौके पर पहुंचे मिल अधिकारियों ने इंडेंट बढ़ाने का आश्वासन देकर किसानों को शांत किया। चरथावल विकासखण्ड के ग्राम नगला राई में किसानो की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया पिछले 5 दिन से गन्ना न तुलने,गांव के एकमात्र तौल केंद्र पर चार ग्रामों के किसान जोड़ने तथा कम इंडेंट आने से नाराज किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष विकास शर्मा व ब्लॉकध्यक्ष कुलदीप त्यागी के नेतृत्व में जमकर हंगामा किया।घण्टो बाद किसी अधिकारी के न पहुंचने पर किसानों ने मुजफ्फरनगर-थानाभवन मार्ग जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे मिल अधिकारियो ने इंडेंट बढ़ाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर आस मोहम्मद, सत्तार,राजेश कुमार, सुंदर कुमार,राजेंद्र भगत,आलम त्यागी,नूर मोहम्मद, सरफराज त्यागी, राकेश, दीपक शर्मा, अमित शर्मा, समद राईन, राशिद, शाहिद आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button