अपना मुज़फ्फरनगर
परीक्षा देने जा रही छात्रा को सरेआम घसीटा, अपहरण की कोशिश नाकाम

काज़ी अमज़द अली की रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर के कॉलेज में परीक्षा देने जा रही छात्रा के अपहरण का प्रयास बाइक सवार युवकों द्वारा किया गया। स्वयं को बचाने के दौरान छात्रा सड़क पर गिरकर घायल हो गयी। परिजनों ने दो आरोपियों को नामजद करते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की माँग की है। दोनो आरोपी ऋतिक व कार्तिक के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज..
ककरौली थाना क्षेत्र के गाँव निवासी व्यक्ति ने थाने पर पहुँचकर बताया कि उसकी पुत्री मंगलवार को परीक्षा देने के लिये ककरोली गाँव में जा रही थी कि गाँव खाइखेड़ा की ओर से बाइक सवार दो युवक आये और उन्होंने जबरदस्ती छात्रा को खींचकर अपनी बाइक पर बैठा लिया। छात्रा ने विरोध करते हुए किसी प्रकार अपनी जान बचाई। इस दौरान छात्रा सड़क पर गिरकर घायल हो गयी। छात्रा की चीख पुकार सुनकर वहाँ पहुँचे राहगीरों को नजदीक आता देख आरोपी फरार हो गये। थानाध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि घटना की जाँच कर रही है। जाँच कर कार्रवाई की जायेगी।




