एजुकेशन

सनातन धर्म महाविद्यालय की पुरुष क्रॉसकंट्री टीम ने जीती चेम्पियनशिप

मुजफ्फरनगर में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की अंतर महाविद्यालय क्रॉसकंट्री प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय केंपस मेरठ में गत 20 फरवरी को हुआ। इसमें सनातन धर्म महाविद्यालय के धावकों ने परचम लहराया। द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान महाविद्यालय के धावकों ने प्राप्त किया और अंकों के आधार पर सनातन धर्म महाविद्यालय को चैंपियनशिप प्रदान की गई। छात्र धावकों में द्वितीय स्थान पर कपिल कुमार (बीए द्वितीय वर्ष), तृतीय स्थान पर अंकित (एमए प्रथम वर्ष) और चतुर्थ स्थान पर सत्यम (बीए प्रथम) रहे। महिला स्पर्धा में कुमारी स्वाति (एमए प्रथम वर्ष) ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डा. सुधीर कुमार पुंडीर ने सभी खिलाड़ियों की पीठ थप-थपाई और शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष और टीम मैनेजर डा. एसएन सिंह को खेल की इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। डा. सुधीर कुमार पुंडीर ने कहा कि महाविद्यालय खेल गतिविधियों में लगातार उपलब्धियां प्राप्त कर रहा है, इसका श्रेय गेम्स एंड स्पोर्ट्स काउंसिल और शारीरिक शिक्षा को जाता है।

Related Articles

Back to top button