अपना मुज़फ्फरनगर
बाइक सवार युवक को सरेआम बेल्टो से पीटते वीडियो हुआ वायरल


मुजफ्फरनगर में स्कूल कॉलेजों के छात्र और छात्राओं के बीच सरेराह आपसी विवाद के कारण मारपीट और लात घूसों के साथ ही बेल्ट चलने की घटना आम बात हैं, इनके कई बार वीडियो भी वायरल होते रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर आज वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर जो दावा किया जा रहा है वह युवा पीढ़ी के अपराध की राह पर चलने का संकेत तो दे ही रहा है , साथ ही समाज में दहशत की दस्तक भी माना जा रहा है। इस वीडियो में चार पांच युवक एक बाइक सवार युवक को बीच रास्ते में ही घेरकर सरेआम बुरी तरह से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। पीटने वाले युवक नंदू गैंग के सदस्य बताये जा रहे हैं। इस वीडियो को नंदू गैंग के आतंक का ट्रेलर बताकर वायरल किया गया है। युवक को पीटने के दौरान राहगीरों के टोकने पर हमलावर युवक वहां से भाग जाते है।
नई मण्डी थाना क्षेत्र में बुधवार को ही एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। अमित विहार कूकड़ा निवासी शिवम सैनी ने थाने में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि 16 फरवरी को उसका बाइक की साइड लगने को लेकर किसी के साथ विवाद हो गया था। उसी दिन माफी मांगने पर समझौता हो गया। बुधवार सुबह शिवम अपनी ड्यूटी पर जा रहा था, तो रास्ते में उसको उन्हीं युवकों ने अपने कई साथियों के साथ रोककर हमला कर दिया। शिवम का खून से लथपथ चेहरे वाला फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। उसके चेहरे पर काफी चोट और सूजन दिखाई दे रही थी। इस मामले में पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू की तो गुरूवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो और वायरल हुआ, जिसमें बाइक सवार एक युवक को चार पांच युवक बेल्ट से ताबडतोड़ वार करते हुए पीट रहे हैं। हमलावर युवक भी बाइक पर आये थे और युवक को घेरकर पीटना शुरू कर दिया। वहां से गुजरते हुए एक युवक ने यह वीडियो अपने मोबाइल फोन से शूट किया। कुछ राहगीरों के टोकने के बाद हमलावर वहां से भाग निकले। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह एक गिरोह के सदस्यों के आतंक की दस्तक का संकेत है। सूत्रो का कहना है कि वीडियो में युवक को पीट रहे हमलावर युवक किसी नंदू गैंग के सदस्य हैं और यह वीडियो नई मण्डी थाना क्षेत्र के गांधी कालौनी का बताया गया है।