अपना मुज़फ्फरनगर
महिला से दुष्कर्म कर बनाई अश्लील क्लिप, 3 साल तक करता रहा रेप

-ब्लैकमेल कर लगातार किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर। शहर के एक मोहल्ला निवासी महिला के साथ लद्दावाला निवासी दूसरे समुदाय के युवक ने पहले तो दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो क्लिप बनाने के साथ ही अश्लील फोटो भी ले लिए। इसके बाद आरोपी उन्हें वायरल करने की धमकी देते हुए महिला को ब्लैकमेल करते हुए लगातार तीन साल तक दुष्कर्म करता रहा। अब आरोपी द्वारा पीड़िता पर धर्मांतरण कर निकाह करने का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर के नई मंडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला निवासी विवाहिता ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी मुलाकात करीब तीन साल पूर्व मोहल्ला लद्दावाला निवासी जहीम पुत्र वसीम से हुई थी। आरोपी ने नजदीकियां बढ़ाते हुए उसे मोहल्ला रामलीला टिल्ला पर ले जाकर दुष्कर्म करते हुए मोबाइल से अश्लील वीडियो बनाने के साथ ही फोटो भी खींच लिए। आरोप है कि इसके बाद आरोपी अश्लील क्लिप व फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए महिला को ब्लैकमेल करते हुए लगातार तीन साल तक दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता के अनुसार, अब आरोपी द्वारा उस पर धर्मांतरण कर निकाह करने का दबाव बनाया जा रहा है। निकाह न करने पर आरोपी उसके अश्लील फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की भी धमकी दे रहा है। पीड़िता ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई, जिस पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश की, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा।