अपना मुज़फ्फरनगर

युवती के अपहरण में एक आरोपी दबोचा

मुजफ्फरनगर। गांव बाननगर से एक युवती को भगा ले जाने के मामले में फरार ओरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तीने अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बाननगर निवासी इमरत पुत्र लैत्ती ने 25 फरवरी को थाने में तहरीर देते हुए शिकायत दर्ज कराई थी कि हिमांशु कुमार पुत्र पुष्पेन्द्र निवासी दक्षिणी कृष्णापुरी द्वारा अपने साथी आकाश पुत्र रामस्वरूप, शुभम पुत्र शौकेन्द्र और धर्मेन्द्र निवासीगण बाननगर के साथ मिलकर उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया है। थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने बताया कि इस मामले में पुलिस द्वारा पीड़िता को 24 घंटे के अन्दर ही सकुशल बरामद कर लिया गया है। इसके साथ ही इस मामले में आरोपी आकाश पुत्र रामस्वरूप को चैकी प्रभारी रोहाना उप निरीक्षक अखिल चैधरी ने मलीरा बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने गौकशी करने वाले दो लोगो को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। मीरापुर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव संभल हेड़ा मैं दो व्यक्ति गांव के एक मकान में गोकशी करने की फिराक में है सूचना मिलते ही संभलहेड़ा चैकी इंचार्ज नेत्रपाल सिंह ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमारी की तो वहां से पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान मेहरबान पुत्र शेर मोहम्मद निवासी ग्राम संभल हेड़ा थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर तथा आस मोहम्मद पुत्र शमीम निवासी मोहल्ला जोजियान कस्बा पुरकाजी हाल पता जफर का मकान संभल हेड़ा के रूप में हुई मीरापुर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के कब्जे से गोकशी करने के उपकरण एक जिंदा गाय सहित अन्य उपकरण बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज चालान कर दिया।
मजदूरी मांगने पर ठेकेदार ने की मारपीट
मुजफ्फरनगर। मीरापुर क्षेत्र के ग्राम कुतुबपुर में मजदूरी के पैसे मांगने पर एक ठेकेदार ने मजदूर को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिये सीएचसी जानसठ भर्ती कराया गया है। ग्राम कुतुबपुर निवासी संदीप पुत्र किरणपाल गांव के ही सुखबीर के यहां मजदूरी का कार्य कर रहा था। संदीप ने अपने मजदूरी के पैसे जब सुखबीर से मांगे तो सुखबीर ने संदीप को गाली गलौच कर अपने पुत्र लाला के साथ मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया। घायल संदीप अपनी मां के साथ थाने में पहुंचा तथा आरोपियों के विरूद्ध तहरीर दी। पुलिस ने घायल मजदूर को उपचार के लिये सीएचसी जानसठ में भर्ती कराया है।

Related Articles

Back to top button