अपना मुज़फ्फरनगर

मुख्य मार्ग पर चोरों को ग्रामीणों ने दौडाया,बकरा किया बरामद

(काज़ी अमजद अली)

मुज़फ्फरनगर:-आम आदमी को सुरक्षा देना तो दूर बेजुबान जानवरों को भी अपनी सुरक्षा के लाले पड़ गये हैं।मोरना में मजदूर के दरवाजे पर बंधे बकरे को चोरो ने सरे आम चुराने का प्रयास किया बकरा चुराकर भाग रहे बाईक सवारों को ग्रामीणों ने दौडा लिया तथा दूसरे गांव में जाकर चोर बकरा व अपनी बाईक छोडकर ग्रामीणों पर फायर झोंककर फरार हो गये। ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल को पुलिस को सौंप दिया है। भोपा पुलिस घटना के बाद कार्रवाई में जुट गयी है।

मुज़फ्फरनगर जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के गाँव मोरना निवासी यामीन ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार की आजीविका चलाता है। उसका बकरा दरवाजे के बाहर खूंटे से बंधा हुआ था। तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने बकरे को खूंटे खोल लिया तथा बकरे को मोटरसाइकिल पर रख लिया। छत पर बैठी युवती ने इस घटना को देखकर शोर मचाया, जिस पर वहां मौजूद ग्रामीणों ने चोरों का पीछा शुरू कर दिया। देखा देखी सैकडों ग्रामीणों की भीड चोरों का पीछा करने लगी। ककरोली थाना क्षेत्र के गांव चौरावाला के पास चोरों ने बकरे को छोड दिया व अपनी मोटरसाइकिल को छोडकर ग्रामीणों की ओर फायर झोंक दिया तथा चोर जंगल के रास्ते फरार हो गये। ग्रामीणों ने चोरों की बाईक यूके 08ए डब्ल्यू 1924 को भोपा पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों ने बताया कि बकरा चोरी की मोरना में यह तीसरी घटना है। चोर इससे पूर्व भी बकरा चोरी की दो घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। बरामद मोटरसाइकिल की जांच के बाद ककरौली निवासी व्यक्ति का नाम प्रकाश में आया है। दोनों चोरों के नाम भी प्रकाश में आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button