सत्ता के इशारे पर काउंटिंग में हो सकती है धांधली

-मुजफ्फरनगर में सपा-रालोद गठबंधन नेताओं ने की आयोग के निर्देशानुसार मतगणना की मांग
मुजफ्फरनगर। सपा-रालोद गठबंधन के पदाधिकारियों और प्रत्याशियों ने प्रेसवार्ता कर विधान सभा चुनाव की मतगणना की पार्दर्शिता को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने प्रशासन द्वारा विपक्ष द्वारा बुक किए गए सभी बैंकट हॉल और धर्मशालाओं को सीज कर दिया है, जिसकों लेकर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि मतगणना के दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ को देखते हुए बैंक हॉल बुक किए गए थे, जिन्हें प्रशासन ने मनमाने ढंग से सीज कर दिया है। यदि मतगणना के दौरान शहर में उमड़ी भीड़ को कंट्रश्वल खो बैठी तो इसका जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। रविवार को सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी चंदन चैहान के निवास स्थान पर आयोजित-प्रेसवार्ता में सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने बताया कि पूर्व में जिस प्रकार ईवीएम मशीनों को साथ छेड़छाड़ की गई थी, उसी से सबक लेते हुए हम प्रशासन से मतगणना को लेकर संतुष्ठ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सहारनपुर के अलावा कई जिलों में ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए बीजेपी ने कई बार मशीनों से छेड़छाड़ की। प्रशासन ने जानबूझ कर व्यवस्था को खराब करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को कई हजार आदमी शहर में होंगे। उन्होंने कहा कि हमने बैंकट हॉल आदि को बुक किए गए। सत्तारूढ़ पार्टी के लोगों को बैंकट हाल दिए गए है। इसमें आर्शीवाद बैंकट हॉल आदि बुक किए गए है, तो हमें क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में जब शहर की सड़कों पर लोग पहुंचेंगे तो अव्यवस्था फैलेगी। उन्होंने कहा कि शहर में अव्यवस्था फैलाने से रोकने के लिए हमे भी बैंकट हॉल या धर्मशालाएं दी जाए। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि उनकी मांग है कि काउंटिंग चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार ही हो। कहा कि जब एक राउंड की काउंटिंग पूरी हो जाए और सभी ईवीएम की काउंटिंग रीसिप्ट पर एजेंट्स के हस्ताक्षर के बाद ही अलगे दौर की काउंटिंग के लिए ईवीएम टेबल पर रखी जाएं। यानी एक राउंड की गिनती के बाद ही अगले राउंड की गिनती शुरू हो। इसके साथ बैलेट वोट की काउंटिंग की घोषणा ईवीएम की काउंटिंग से पहले होनी चाहिए। सपा नेता तथा पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि अनुरोध है कि जो निर्देश चुनाव आयोग से जारी हुए हैं। उन्ही के अनुरूप काउंटिंग होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि मगतगणना में निष्पक्षता बनी रहनी चाहिए। रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, सपा नेता राजकुमार यादव, सदर विधानसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी, पूर्व विधायक राजपाल बालियान, चंदन चैहान, सपा नगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, राशिद सिद्दीकी, शिवान सैनी आदि शामिल रहे।
दस मार्च को बाहरी लोगो के लिए बंद रहेगे होटल, रेस्टोरेंट व धर्मशालाए
मुजफ्फरनगर। डीएम चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि मतगणना के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। शहर के होटल, रेस्टोरेंट और धर्मशालाओं में बाहरी लोगों को नहीं रूकने दिया जाएगा। धारा 144 लागू है, जिसका प्रत्येक व्यक्ति को पालन करना होगा। डीएम कार्यालय पर मतगणना को लेकर समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने कहा कि इनपुट मिला है कि कुछ व्यक्तियों द्वारा नौ और दस मार्च को भीड़ एकत्र करने के लिए मैरिज हॉल या रेस्टोरेंट बुक किये जा रहे है, अगर किसी प्रकार की पुष्टि जाती है तो मैरिज हॉल या होटल मालिकों पर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल व सभी चैराहों पर पुलिस फोर्स द्वारा कड़ी नजर रखी जाएगी। किसी भी व्यक्ति का बिना मतगणना पास के मतगणना स्थल पर प्रवेश वर्जित रहेगा। उन्होंने कहा कि आयोग के दिशा निर्देशो के अनुसार मतगणना का कार्य निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से संपन्न कराया जाएगा तथा कोविड-19 का भी अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था, बैरीकेटिंग का कार्य समय से पूर्ण कर लिया जाये। इस अवसर पर एसपी सिटी, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिह, एडीएम वित्त अजय कुमार तिवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।