दबिश देने गयी उत्तराखण्ड पुलिस व ग्रामीणो के बीच हुई हाथापाई, 3 ग्रामीण जख़्मी

पुलिस की बडी चूक आई सामने
मुज़फ्फरनगर:- उत्तराखंड पुलिस की बड़ी चूक सामने आई है गुनहगार की गिरफ्तार करने गयी पुलिस ने बेगुनाह को गिरफ्तार किया तो रोष व्याप्त हो गलतफहमी का शिकार हुई पुलिस को जहाँ अपने किये की माफी मांगनी पड़ी वहीं पुलिस की बड़ी लापरवाही ने सवाल खड़े कर दिये हैं। पुलिस की बर्बरता का शिकार हुवे बेगुनाह ग्रामीणो ने उच्चाधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई है।
दरअसल मामला मुज़फ्फरनगर के थाना ककरौली क्षेत्र का है. जहाँ गाँव टनढेडा में आरोपी को गिरफ्तार करने गयी उत्तराखण्ड पुलिस की बडी चूक का मामला प्रकाश में आया है, जिससे पुलिस के इकबाल की फजीहत हो रही है। आरोपी के स्थान पर भूलवश दूसरे व्यक्ति की गिरफ्तारी को लेकर भारी हंगामा खडा हो गया। वृद्ध महिला के साथ हुई मारपीट के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस को आडे हाथों लेते हुए दो दो हाथ कर डाले। घंटों चले प्रकरण के बाद पुलिस व ग्रामीणों के बीच समझौते की बात बताई गयी है। वहीं घायल पीडितों ने पुलिस की बर्बरता की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है।
ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम टंढेडा में बुधवार को उत्तराखण्ड पुलिस के दो कांस्टेबल साधारण वेशभूषा में शिवकुमार पुत्र रामकिशन के मकान में घुस गये। शिवकुमार राज मिस्त्री है जो लंच के दौरान दोपहर का खाना खाने घर पर आया था। दोनों अज्ञात व्यक्तियों ने शिवकुमार से चिनाई का कार्य कराने को कहा तो शिवकुमार ने काम करने से इंकार कर दिया। दोनों कांस्टेबल शिवकुमार को जबरदस्ती ले जाने लगे तो वहां मौजूद 70 वर्षीय वृद्धा गंगो ने भी विरोध किया। धक्कामुक्की के दौरान वृद्धा गंगो जमीन पर गिरकर घायल हो गयी। शिवकुमार को पकडकर गांव से बाहर ले जाया गया, जहां वर्दी में मौजूद पुलिस ने शिवकुमार से चोरों के सम्बंध में पूछताछ के दौरान मारपीट की। जिसमें शिवकुमार को गम्भीर चोट आई। शिवकुमार से जब पुलिस ने आरोपी शिवकुमार पुत्र रामपाल के बारे में पूछा तो पुलिस को अपनी गलती का अहसास हुआ। की उसने शिवकुमार पुत्र रामपाल के स्थान पर बेगुनाह शिवकुमार पुत्र रामकिशन की गिरफ्तारी की है राज मिस्त्री के साथ मारपीट को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त हो गया। इसी दौरान जब पुलिस शिवकुमार को पकड रही थी तो पडोस के ही जॉनी नामक युवक ने भी विरोध किया। आरोप है कि साधारण वेश में मौजूद पुलिस ने रिवॉल्वर की बट जॉनी के सिर में मार दी, जिससे वह लहूलुहान हो गया। घंटों चले प्रकरण के बाद ककरौली थाने पर मामले के पटाक्षेप की बात बताई जा रही है। ककरौली थानाध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि उत्तराखण्ड पुलिस चोरी के किसी मामले में टंढेडा गांव में दबिश देने गयी थी। वहां हाथापाई की जानकारी मिली थी। थाने पर उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा आमद दर्ज नहीं कराई गयी थी। मामले में समझौता होने की बात संज्ञान में आई है। ककरौली पुलिस का घटना से कोई सम्बंध नहीं है।
———————————————