हर एक कलाकार की सदैव प्रेरधा रहेंगी लता: पिंटू राणा

-सुभारती विवि के परफार्मिंग आर्ट्स विभाग में हुई श्रद्धांजलि सभा
मेरठ। स्वामी विवकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के परफार्मिंग आर्ट्स विभाग में भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजली दी गयी। ललित कला संकाय के डीन एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पिंटू मिश्रा, विभागाध्यक्षा डा. भावना ग्रोवर, विधि खंडेलवाल, डा. प्रीति गुप्ता व सोनल भारद्वाज द्वारा लता मंगेशकर की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित किये। विभाग के बीपीए के छात्रों आलिया खान, आलिमा खान व अंकुश प्रजापति ने लता मंगेशकर के प्रसिद्ध गीत गाकर उनको श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के अंत में डा. भावना ग्रोवर ने लता मंगेशकर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताते हुए कहा, ऐसे कलाकार युगों-युगों में पैदा होते है तथा कभी मरते नहीं वो अमर होते है। लताजी के गाने पग-पग पर हमें प्रेरणा देते हैं व प्रो. (डॉ.) पिन्टू मिश्रा ने बताया, लता के गाने मनुष्य के हर अहसास से जुड़े हैं। साथ ही लता हर एक गायक कलाकार की सदैव प्रेरणा रहेगीं। इसके साथ ही विभाग के सभी सदस्यों, समस्त प्रवक्ता, डा. आकांक्षा सारस्वत, श्वेता सिंह, अभिषेक मिश्रा व कार्यक्रम में विभाग के समस्त छात्र-छात्राओं ने पुष्प अर्पित किये।