ताजा ख़बरें
सर्राफा बाजार की दो दुकानों में चोरी का प्रयास

सर्राफा बाजार में दो सर्राफे की दुकानों में चोरी का प्रयास
-चोरी के प्रयास की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, पुलिस जांच मे जुटी
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा बाजार कटहेरा मोचियान में अज्ञात बदमाशों ने शरार्फ की दो दुकानों के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया। बदमाश अपने इरादे में कामयाब नहीं हो सके, जिससे एक बडी वारदात होने से बच गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्राफा बाजार कटहेरा मोचियान में ऋषभ की बाबूराम-घनश्याम दास के नाम से सर्राफे की दुकान है। उसी के बगल में अविश की ओम ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। रात बाजार बंद हो जाने के बाद दो युवक बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे और पहले ओम ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया। एक युवक ताला तोड़ने का प्रयास कर रहा था और दूसरा बाइक पर बैठा था। ओम ज्वेलर्स की दुकान का ताला न टूटने पर बदमाश ने बगल में स्थित बाबूराम घनश्याम दास की दुकान के जीने का ताला तोड़ डाला। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बदमाश ताला तोड़कर नाले में फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है। जीने से दुकान में जाने का रास्ता न मिलने पर दोनों बदमाश अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। आज सवेरे घटना का पता चलने पर सर्राफा व्यापारियों में आक्रोश फैल गया और मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की और फुटेज में कैद हुए युवकों की तलाश शुरू कर दी है।