अपना मुज़फ्फरनगर
राष्ट्रीय लोक अदालत में हजारों मामलों का निस्तारण

-जिला जज चवन प्रकाश ने किया शुभारंभ, आपसी सुलह से निस्तारण का आह्वान
मुजफ्फरनगर। जिला जज चवन प्रकाश के निर्देशन और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को हजारों मामलों का निस्तारण आपसी सुलह व समझौतों के आधार पर कराया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जिला जज चवन प्रकाश ने दीप प्रज्जवलित कर किया। राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी और अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या 13 शक्ति सिंह ने बताया कि शनिवार को जिला जज चवन प्रकाश के निर्देशन में लोक अदालत का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि दीवानी न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक, बिजली, संचार, कर तथा राजस्व के हजारों मामले पटल पर रखे गए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की पहल पर मामलों का निस्तारण आपसी सुलह समझौतों के आधार पर कराने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा वादकारी शामिल रहे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी के शमनीय वाद, बैंक संबंधी, पारिवारिक मामले तथा अन्य छोटे-छोटे मामले जो वर्षो से लंबित हैं। उनका निस्तारण कराया जा रहा है और पीड़ितों को हो रही समस्याओ का समाधान एक छत के नीचे एक ही प्लेट फॉर्म पर किया जाता हैं। जिला बार संघ अध्यक्ष वसी अंसारी भी शामिल रहे। कार्यक्रम में अपर जिला जज जय सिंह पुंडीर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज कुमार जाटव, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप कुमार सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
लगवाई गई कोरोना टीके की बूस्टर डोज:-
राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर लोगों को कोरोनारोधी टीका भी लगाया गया। इस दौरान राष्ट्रीय लोक अदालत में आ रहे ऐसे लोगों का टीकाकरण किया गया जिन्होंने कोरोनारोधी टीका नहीं लगवाया था।