मुज़फ्फरनगर में दोस्त से मिलने पहुंचे युवक को गोली मारी


मुजफ्फरनगर शहर की बचनसिंह कॉलोनी में बाइक सवार युवकों ने दिन ढलते ही सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए दोस्त से मिलने पहुंचे युवक को गोली मार दी। गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की तलाश की, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। पुलिस अब हमलावरों को चिन्हित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हैं।
बताया जाता है की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बचन सिंह कॉलोनी में गली नंबर चार निवासी प्रिंस कुमार सोमवार देर शाम अपने दोस्त से मिलने गली नंबर पांच स्थित उसके घर पर पहुंचा था। परिजनों के अनुसार, प्रिंस और उसका दोस्त घर के बाहर खड़े होकर एक दूसरे संग बात कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे और तमंचा निकालकर सीधे प्रिंस पर गोली चला दी। गोली लगते ही युवक लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा, जबकि उसके दोस्त ने अपने घर में घुसकर जान बचाई। दिन ढलते ही युवक को गोली मारे जाने की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में नई मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में चेकिंग अभियान भी चलाया, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा था। पुलिस अब हमलावरों को चिन्हित करने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।




