स्टार नाइट शो में रैप गायक किंग ने मचाया धमाल

-अर्श खान मिस्टर निवार्णा तो वाणी चौधरी बनी मिस निवार्णा
मेरठ। विद्या नॉलेज पार्क में को वार्षिकोत्सव निवार्णा-2022 धूमधाम से संपन्न हुआ। विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ मेधावी विद्यार्थियों और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं स्टार नाइट में यूथ आयकॉन रैप गायक किंग ने अपने गानों से धूम मचाते हुये सभी का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कमाडिंग आफिसर कर्नल अविनाश दयानंद पित्रे मौजूद रहे।
विद्या नॉलेज पार्क में वार्षिकोत्सव निवार्णा-2022 आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमाडिंग आॅफिसर कर्नल अविनाश दयानंद पित्रे के साथ विद्या नॉलेज पार्क के चेयरमैन प्रदीप कुमार जैन, प्रबंध निदेशक विशाल जैन और गणमान्य जनों का स्वागत पौध भेंट कर किया गया। विद्यागान के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डा. राजीव चेची ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि कर्नल अविनाश दयानंद पित्रे ने विद्यार्थियों के साथ जीवन में सफलता के मूल मंत्र साझा किया। विद्या के विद्यार्थियों ने मनमोहक समूह नृत्य प्रस्तुत किया। फैशन शो ‘पनाश’ में रैंप पर प्रतिभागियों ने रंग-बिरंगे परिधानों को धारण कर जलवा बिखेरा। ‘पनाश’ के निर्णायकों में तनु सिंह और नलिनी ओबेराय शामिल थीं। मिस्टर निवार्णा बीबीए के अर्श खान चुने गए तो मिस निवार्णा का खिताब बीजेएमसी की वाणी चौधरी को मिला। अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं के साथ एनसीसी रैंक सेरेमनी में कैडेट्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का आभार व्यक्त करने के साथ पोट्रेट और शॉल भेंट किये गये।
राष्ट्रगान के साथ हुआ समापन
वार्षिकोत्सव का मुख्य आकर्षण स्टार नाइट शो रहा, जिसमें यूथ आइकॉन रैप गायक किंग ने अपने गीतों से धूम मचा दी। कई सुपर हिट गाने की प्रस्तुति पर देर तक छात्र-छात्राएं थिरकते रहे। अंत में कार्यक्रम की सफलता के लिये क्रिएटिव टीचिंग कॉलेज की निदेशक डा. अनिता कोटपाल ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इनका रहा सहयोग
कार्यक्रम का संचालन अनुष्का त्यागी, खुशी गुप्ता, खुशी खोखर, नंदिनी, हर्षवर्धन और अर्णव ने किया। कार्यक्रम में विद्या नॉलेज पार्क के सहालकार डा. एनके सिन्हा, रजिस्ट्रार विजय कुमार दूबे, विद्या स्कूल आॅॅफ बिजनेस की निदेशक डा. वसुधा शर्मा, डीन डा. विंकी शर्मा आदि मौजूद रहे। इस मौके पर विद्या नॉलेज पार्क के विभिन्न विभागाध्यक्ष, फैकल्टी, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का योगदान रहा।