सभासदों ने डीएम वार रूम पर दर्ज कराई शिकायत

-नगर पंचायत जानसठ में हो रही भारी अनियमितता की निष्पक्ष जांच कराने की मांग
मुजफ्फरनगर। नगर पंचायत जानसठ के आठ सभासदों ने डीएम वार रूम सहित उप जिलाधिकारी जानसठ जयेंद्र कुमार को एक शिकायती पत्र देते हुए नगर पंचायत जानसठ पर विकास कार्यों में भारी अनियमितता एवं वर्क आर्डर के तहत कार्य नहीं किए जाने सहित आधा दर्जन शिकायतों पर जांच कराने की मांग उठाई है।
नगर पंचायत जानसठ के मोहल्ला हुसैनपुरा पूर्वी वार्ड नंबर 3 के सभासद अश्वनी कुमार सहित आठ सभासदों ने बृहस्पतिवार को डीएम वार रूम पर अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि नगर पंचायत जानसठ में जितने भी विकास कार्य चल रहे हैं अथवा हो चुके हैं उन निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता बरती गई है वहीं वर्क आर्डर के तहत कार्य नहीं किए जा रहे हैं। शिकायती पत्र में पिछले चार वर्षों में हो चुके सभी निर्माण कार्यों, अभी तक खरीदी गई सभी लाइटों का ब्यौरा उपलब्ध कराने, पुराने और नए नगर पंचायत कार्यालय में डीजल के रजिस्टर का ब्यौरा दिलाने व पुराने इंटरलॉकिंग व पुराने चैनल के विक्रय के साथ-साथ वार्ड नंबर तीन में पिछले चार वर्षों में हुए विकास कार्यों का ब्यौरा उपलब्ध कराने आदि की जांच हेतु नगर पंचायत जानसठ के सभासद विवेक कुमार, शब्बो परवीन, ट्विंकल, जमशेद राजपूत, सुनील कुमार कश्यप, मोहम्मद बाबर अंसारी, रियासत अली ने डीएम वार रूम एवं एसडीएम जानसठ कार्यालय पहुंचकर उप जिलाधिकारी जयेंद्र कुमार को शिकायती पत्र देते हुए नगर पंचायत जानसठ में हो रही भारी अनियमितता की निष्पक्ष जांच कराने की मांग उठाई है।




