थाने पर भिड़े दो पक्ष, दर्जनो आरोपियों को जेल भेजा

– भोपा थाना पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को खदेड़ा
मुजफ्फरनगर। थाना भोपा क्षेत्र में शाम होते होते मारपीट की घटनाओं की बाढ़ आ गयी, जहां कस्बे में तीन जगह मारपीट की घटनाएं हुई। वही मजलिसपुर तौफीर, भोकरहेड़ी, मोरना में भी मारपीट की घटनाएं हुई। थानाक्षेत्र के कासमपुर में मामूली बात पर भिड़े दो पक्ष जब थाने पहुंचे, तो विरोधी पार्टी को थाने पर आता देख भड़क उठे और दोनों पक्षो में थाने पर ही मारपीट हो गयी। पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया और लगभग एक दर्जन युवकों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए युवकों में एक सफेदपोश का भाई भी शामिल है। पुलिस ने एक दर्जन आरोपियों को जेल भेज दिया है। भोपा थानाक्षेत्र के गांव कासमपुर में दुलहैंडी की शाम चुनावी छींटाकशी के चलते दो पक्ष आमने सामने आ गए और दोनों पक्षो में जमकर मारपीट हुई जिसमें कुछ लोग घायल हो गए। एक पक्ष घायल युवक को लेकर भोपा थाने पर पहुंचा और गहमागहमी के बीच तहरीर देने की तैयारी करने लगा, तभी दूसरे पक्ष से एक सफेदपोश का भाई एक घायल को लेकर भोपा थाने पर पहुंच गया, जिससे दोनों पक्षों के बीच थाने पर ही कहासुनी शुरू हो गई लोगों ने मामले में बीच-बचाव कराने का प्रयास किया, परंतु दोनों पक्ष थाने पर ही भिड़ पड़े और दोनों में थाने के सामने ही जमकर मारपीट होने लगी, जिस से थाने पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों के दर्जनों युवकों को हिरासत में ले लिया और लाठियां फटकारते हुए भीड़ को तितर-बितर किया। सफेदपोश के भाई को हिरासत में लेते ही थाने पर हंगामा मच गया और उसे छुड़ाने के लिए प्रयास शुरू हो गए, परंतु थाना प्रभारी निरीक्षक के कड़े तेवर देखते हुए मामला धीरे-धीरे शांत हो गया। पुलिस ने मामले में कड़ी कार्यवाही करते हुए दोनों पक्षों से एक दर्जन आरोपियों को जेल भेज दिया है।