एजुकेशनल अवेयरनेस प्रोग्राम में दिए गए सफलता के टिप्स

मुज़फ्फरनगर के एम0आर0एस0 पब्लिक स्कूल शेरनगर में फेडरेशन ऑफ मुस्लिम जाट एसोसिएशन के सहयोग से आज एजुकेशनल
अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्रोग्राम की सदारत मास्टर खालिद ने की। प्रोग्राम के महमाने खुसूसी मास्टर इसरार, तहसीन अली असारवी, डॉक्टर तारिक सलीम,मास्टर शहजाद रहे। प्रोग्राम के महमाने खुसूसी मास्टर इसरार ने कहा कि शिक्षा ही किसी इंसान की दिशा व दशा दोनों बदल सकती है। प्रोग्राम को खिताब करते हुए तहसीन अली असारवी ने कहा कि तालीम ही एक एसा जरीया है जिससे हम समाज में फेली बुराईयों के खात्मे के साथ-साथ तरक्की की मन्ज़िल तय करते है। तालीम की बदौलत ही दूसरी कौम ने तरक्की हासिल की है, जबकि तालीम की कमी के कारण हम आज भी बहुत पीछे है। इनके अलावा प्रोग्राम को फेडरेशन के सदर आशु चौधरी, साजिद (रि०फौजी), मास्टर शहजाद, डा०तारिक सलीम, इकराम अन्सारी (ग्राम प्रधान), मौ0जावेद (प्रिन्सिपल) आदि ने सम्बोधित किया।