ऐतिहासिक स्थल पर स्वय सेविकाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

मेरठ। तिरुपति बालाजी कन्या महाविद्यालय खजूरी की एनएसएस के सात दिवसीय शिविर मेँ कार्यक्रम अधिकारी डॉ भावना शर्मा और मिस्बाह मुबीन के निर्देशन में परीक्षितगढ़ के ऐतिहासिक स्थल नवालदेव कूप और शनि मंदिर पर स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर को स्वच्छ किया l
तत्पश्चात वही बाल्मीकि सरोवर पर भी इधर उधर पड़ी पॉलिथीन को डस्टबिन मेँ डालकर आने जाने वाले पर्यटकों को सन्देश दिया कि पॉलीथिन प्रयोग नहीं करनी है और इधर उधर कूड़ा नहीं डालना है। और बताया की बेटियों को पढ़ाई के लिए समय दें। एक दिन ये आपकी लाडली आपका मान बढ़ाएगी, आपका नाम रोशन करेंगी, गर्भवती महिलाओ को टीका लगवाना, अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने को कहा l सांस्कृतिक कार्यक्रम मेँ स्वय सेविकाओं ने बाल्मीकी बस्ती मेँ लघु नाटिका – चुप्पी तोड़ो, खुलकर बोलो का मंचन किया l लोकगीतों पर धमाल मचाया l शिविर मेँ डॉ रश्मि, सोनिया शर्मा, स्मिता राय का विशेष सहयोग रहा l मोनी, किरण, अंशिका, वैशाली, अमीशा, रितिका, प्राची, शिवानी, निक्की, भारती, कविता, सोनिया, तनु का विशेष सहयोग रहा l