धूमधाम से मना RN पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव

मुज़फ्फरनगर के मिमलाना रोड स्थित आरएन पब्लिक स्कूल में एक वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ अपनी शानदार वक्तव्य शैली से सभी का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में बहुत अधिक संख्या में छात्र छात्राओं के अभिभावक मौजूद रहे. जहां एक ओर बच्चो को सांस्कृतिक कार्यक्रम करने पर ट्रॉफी देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। तो दूसरी ओर छात्र छात्राओं के रिपोर्ट कार्ड उनके माता पिता की उपस्थिति में उनको दिया गया तथाअपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को भी पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में बोलते हुए आरएन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल शावेज खान ने कहा कि जहां स्कूल में हम मेहनत करते हैं तो माता-पिता को भी कम से कम एक से डेढ़ घंटा अपने बच्चों को घर पर उनकी शिक्षा के लिए देने चाहिए। मंच संचालन शाईम हसन एडवोकेट ने किया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में वसी अंसारी एडवोकेट अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर, जिला पंचायत सदस्य वार्ड चार सईदुज्जमा, डॉक्टर ,वसीम अध्यक्ष निजामुद्दीन चेरिटेबल सोसाइटी, मास्टर अखलाक प्रबंधक गोल्डन लिट्रा स्कूल ,मास्टर दिलशाद अध्यक्ष माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी, मोहम्मद खालिद प्रेसिडेंट जनविकास सोसायटी , पत्रकार योगेश त्यागी, सचिन जौहरी वरिष्ठ पत्रकार, राकेश शर्मा वरिष्ठ पत्रकार,जफर पत्रकार निखिल पत्रकार, वसीम मंसूरी पत्रकार, एडवोकेट पूजा कश्यप, मौसम अली आत्माराम जी, फराह खान एडवोकेट, वसीम मंसूरी, फरमान अब्बासी, अमित त्यागी एडवोकेट जावेद खान एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।