मील का पत्थर साबित होंगी इनाजिकल इनोवेशन लैब: सीडीओ

-उच्च माध्यमिक विद्यालय पठानपुरा में हुआ ‘इनाजिकल इनोवेशन लैब’ का उद्घाटन
मेरठ। इनाजिकल कंपनी ने देश में टेक्नॉलजी और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए एक पहल शुरू की है। इनोजिकल कंपनी ने माध्यमिक स्कूलों के छात्रों को टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ाने के लिए ‘इनाजिकल इनोवेशन लैब’ को तैयार किया है। 
इनोजिकल की पहली लैब उच्च माध्यमिक विद्यालय पठानपुरा मेरठ में मुफ्त में लगाई गई है। इस लैब में माध्यमिक शिक्षा के छात्र नई-नई तकनीकों के बारे में सीख पाएंगे और समस्याओं का समाधान टेक्नोलॉजी की सहायता से कर पाएंगे। इस लैब में छात्रों को इनोजिकल की तरफ से मुफ्त में साप्ताहिक ट्रेनिंग भी दी जाएगी और छात्रों को नवाचार को नई उड़ान मिलेगी। यह लैब रोबोटिक्स, इंटरनेट आॅफ थिंग्स, अर्टिफिकल इंटेलिजेंस, सोल्डिंग स्टेशन, थ्री-डी प्रिंटिंग, असेंबली स्टेशन, प्रोग्रामिंग स्टेशन आदि सुविधाओं से लैस है। इनाजिकल इनोवेशन लैब का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीडीओ शशांक चौधरी ने फीता काटकर किया। इस दौरान डा. अमित अहुजा, प्रधानाचार्य प्रमोद शर्मा, जगवीर मास्टरजी और कंपनी के संस्थापक आशुतोष वशिष्ठ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में इनोजिकल टीम के सदस्य अभिषेक चौहान, वीशु शर्मा, दिव्यांस शर्मा, प्रांजल शर्मा, प्राची सिंघल और मीडिया कोर्डिनेटर अजय चौधरी उपस्थित रहें।
ये बोले सीडीओ
सीडीओ शशांक चौधरी ने कहा, इस प्रकार की इनोवेशन लैब से माध्यमिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं को अपने इनोवेटिव आइडिया को धरातल पर उतारने में मदद मिलेगी। उत्तर प्रदेश में यह अपने आप में एक पहली इनोवेशन लैब है, जो माध्यमिक स्कूल में स्थापित की गई है।
ये बोले संस्थापक
इनाजिकल कंपनी के संस्थापक आशुतोष वशिष्ठ ने कहा, सरकारी स्कूलों के छात्रों में इनोवेशन कूट-कूट कर भरा हुआ है, क्योंकि वह अपनी सामान्य जीवन में बहुत सी समस्याओं का अवलोकन करते रहते हैं। यह छात्र अंग्रेजी भाषा और टेक्निकल वातावरण के अभाव के कारण खुद को कमजोर समझते हैं। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए हमने इनोवेशन लैब को स्थापित किया है। इसमें छात्र अपनी लोकल भाषा में ही इनोवेशन कर सकेंगे।
2030 तक भारत को टेक लीडर बनाना:-
इनाजिकल का उद्देश्य भारत को 2030 तक टेक लीडर बनाना है। कंपनी के विचार में यह तभी संभव हो सकता है। जब हम स्कूली छात्रों को नई-नई तकनीकों से अवगत कराएं और उन छात्रों में इनोवेशन का एक स्पार्क डेवलप करें। इतना ही नहीं इनोजिकल कंपनी अभी कई और माध्यमिक स्कूलों में ऐसी लैब लगाने वाली है, जिससे ज्यादा से ज्यादा छात्र इनोवेशन की तरफ बढ़ सकें। इनोजिकल कंपनी 20 से अधिक अटल टिंकरिंग लैब को भी संचालित करती है जिसमें सरकारी स्कूल की अटल टिंकरिंग लैब भी शामिल है।




