BRC पर सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित

मुज़फ्फरनगर -पुरकाजी। ब्लॉक संसाधन केंद्र पुरकाजी पर सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ.राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष अमित तोमर के नेतृत्व में परिषदीय विद्यालयों में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र पुरकाजी पर किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता यूटा के जिलाध्यक्ष राम रतन व संचालन मेराज खालिद रिजवी ने किया,
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अरविंद मलिक जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, लोकेश वशिष्ठ,बघरा ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र चौधरी और खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार भाटी रहे। इस अवसर पर सर्वप्रथम सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसके उपरांत सेवानिवृत्त अध्यापकों उमेश कुमार त्यागी प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय हरेटी, आर्य कुमार प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय तेजल हेड़ा, अमरचंद प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय उद्यावाली व अतिथियों को माल्यार्पण, शाल ओढ़ाकर, प्रतीक चिन्ह व धार्मिक ग्रंथ गीता भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए जिला अध्यक्ष अरविंद मलिक ने कहा के हमारे सेवानिवृत्त होने वाले अध्यापकों का अनुभव हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है हम आशा करते हैं कि वह समय-समय पर अपने अनुभवों को हमारे साथ साझा करते रहेंगे और हम उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना करते हैं,
खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार भाटी ने इस अवसर पर कहा की आयोजक आज के सम्मान समारोह के लिए बधाई के पात्र हैं, और अध्यापकों के लिए विद्यालयों में समाज सेवा करने का यह एक बेहतरीन मौका है इस अवसर का फायदा उठाते हुए विद्यालय में आने वाले प्रत्येक बच्चे को अच्छी शिक्षा दें ताकि बच्चे अपने जीवन में कामयाब हो जाएं विद्यालय के बच्चे का सम्मान ही हमारा सम्मान है । कार्यक्रम को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला उपाध्यक्ष रूपक राणा, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष निर्वेश कुमार, विजेंद्र कुमार, मुकेश कुमार शर्मा, जय गिरी कार्यकारी जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, लोकेश वशिष्ठ महामंत्री, बघरा ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र चौधरी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अनुराधा सोबती, उषा चौहान, संगीता ,वीणु चौधरी, मोनिका भारती ,मंजू ,अक्षय कुमार, सेठ पाल, अक्षय त्यागी, संजीव कुमार,मनीष गोयल ,यशवीर सिंह ,नरेंद्र कुमार, अंजलि ,दुष्यंत कुमार शर्मा, वंदना शर्मा ,मोहम्मद खुशनूद,पुरुषोत्तम वर्मा, कमल किशोर,राकेश कुमार, अमित शर्मा,रूप सिंह, विशाल गौतम ,राजीव कुमार,मनोज कुमार, विजयपाल, विजय शर्मा ,मधुसूदन शर्मा, विवेक यादव, संदीप कुमार, रविंद्र कुमार, विजय कुमार शर्मा, राजेश कुमार, ब्रजवीर सिंह ,गोपी किशन गुप्ता, अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।