गर्बी स्कूल के नन्हे मुन्नो ने शिक्षा की अलख जगाते हुए जागरूकता रैली निकाली

मुज़फ्फरनगर के नगर क्षेत्र मे स्थित गर्बी प्राइमरी स्कूल के बच्चो ने सत्र के पहले दिन शिक्षा जागरूकता रैली निकाली. मुख्य अतिथि ज्योति प्रकाश तिवारी खंड शिक्षा अधिकारी रहे.नए सत्र 2022- 23 के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गर्बी बालक नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय क्षेत्र में रैली निकालकर नए सत्र का शुभारंभ किया गया।
उसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाध्यापक दानिश निसार द्वारा मंच का संचालन कर सत्र 2021-22 सत्र मे विद्यालय में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त प्राप्त करने वाले बच्चो को सम्मानित किया गया. यहां छात्र-छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति प्रकाश तिवारी द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया।
उनके द्वारा अपने संबोधन में छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग तथा नाटक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ तथा अभिभावक उपस्थित रहे। उसके पश्चात शासन के निर्देशानुसार पिछले सत्र मे प्राप्त पुस्तकों को छात्र छात्राओं से लेकर नए सत्र हेतु छात्र-छात्राओं को पुस्तकों का वितरण किया गया। इस अवसर पर सबीहा, एकता व विभूति का योगदान रहा.