महिला शिक्षक संघ ने आयोजित किया महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम

महिला शिक्षक संघ मुजफ्फरनगर द्वारा खतौली के जेबीएस हवेली में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य कारण था आजादी का अमृत महोत्सव
जैसा कि हम सब जानते हैं कि आजादी के 75 वर्ष में भारत सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी श्रंखला में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम जिला महिला शिक्षक संगठन की ओर से आयोजित किया गया.जिसमें विधायक विक्रम सैनी व उनकी धर्मपत्नी राजकुमारी देवी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विक्रम सैनी व उनकी धर्मपत्नी द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई.उनके साथ महिला शिक्षक संगठन की जिला अध्यक्ष वंदना बालियान ,ब्लॉक अध्यक्ष वारिजा चौधरी, सदर ब्लॉक से एडुलीडर्स सम्मान से सम्मानित नवाचारी व सभी की प्रिय शिक्षिका श्रीमती मीरा शर्मा, अमरेश शर्मा भी मौजूद रही। महिलाओं को संगठन की ओर से प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
साथ में राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित महिला शिक्षिका रीना प्राथमिक विद्यालय भैंसी नंबर 2 को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक विक्रम सैनी ने महिलाओं की हर समस्या में सहयोग करने व सरकारी कार्यक्रमों में महिलाओं को भागीदारी करने तथा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी के द्वारा चलाए जा रहे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से सुरक्षा का आश्वासन दिया
इसी बीच जिला अध्यक्ष वंदना बालियान ने महिलाओं की विभिन्न समस्याओं के बारे में विधायक को अवगत कराया।सभी सरकारी कार्यो को पूर्ण ऊर्जा से करने का आश्वासन दिया तथा सरकारी नीतियों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में प्रस्तुति के दौरान महिलाओं द्वारा बच्चों के पालन पोषण के दौरान आने वाली समस्याओं के विषय पर बहुत सुंदर नाटिका दीपा रावत प्राथमिक विद्यालय टबिटा के द्वारा प्रस्तुति के लिए रखी गई जिस पर सभी ने उनकी सूंदर प्रस्तुति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया
कार्यक्रम मे ब्लॉक खतौली अध्यक्ष श्रीमती वारिजा चौधरी , प्रख्यात कवि राजीव शर्मा, संगठन संरक्षिका श्रीमती सुजाता रानी ,उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता ,श्रीमती रश्मि श्रीमती मानसी अरोड़ा,मन्त्री श्रीमती अंजलि ,श्रीमती वसाला अंजुम मीडिया प्रभारी श्रीमती नीति श्रीमती श्वेता,श्रीमती दीपिका,श्रीमती शालिनी श्रीमती मधुबाला, कुमारी गुंजन, पारुल श्रीमती सीमा सिंह, श्रीमती नेहा कन्नौजिया श्रीमती रूबी चौधरी श्रीमती अंशु श्रीमती शुगुफ्ता श्रीमती रेणु चौहान, श्रीमती श्रीमती भावना त्यागी, श्रीमती रेणु चौधरी श्रीमती पूजा गुप्ता,श्रीमती नितिम मलिक, श्रीमती रश्मि,श्रीमती नीतू,श्रीमती निकिता,श्रीमती राखी चौधरी(जाट महासंघ) अर्चना श्रीमती रूपा श्रीमती दीपशिखा जैन प्रिया रावत श्रीमती अतिका श्रीमती अंशु के साथ-साथ जनपद की एसआरजी टीम सदस्य रश्मि मिश्रा व उषा रानी आदि उपस्थित रहे। जनपद से महामंत्री सदर श्रीमती मनी सेठी, अध्यक्ष बघरा श्रीमती संयोगिता चौधरी, महामंत्री जानसठ श्रीमती संगीता,अध्यक्ष बुढाना श्रीमती अनुपम,अध्यक्ष मोरना श्रीमती ममता, महामंत्री मोरना पंखुड़ी जी भी मौजूद रही।जिनका स्वागत सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का बहुत ही उम्दा संचालन आदर्श शिक्षिका पायल मलिक के द्वारा किया गया. कार्यक्रम के अंत मे जिला अध्यक्ष वन्दना बालियान ब्लॉक अध्यक्ष वारिजा चौधरी व समस्त टीम द्वारा सभी महिलाओं के हित मे हमेशा तत्पर रहने का आश्वासन दिया गया।